सुष्मिता सेन ने बनाए सलमान खान की तरह 6 एब्स, देखें तस्वीरें

0
283

मुम्बई: अभिनेत्री सुष्मिता सेन आए दिन इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर करती रहती है। लेकिन अब उनकी एक तस्वीर ऐसी वायरल हो रही है कि उनको शादी के लिए प्रपोज मिल रहे हैं। दरअसल, बीती रात सुष्मिता ने अपने एब्स की एक तस्वीर डालते हुए लिखा..धीरे लेकिन होगा 💪😁❤️। उन्होंने आगे लिखा, वो शेप में वापस आने के लिए फिटनेस ट्रेनिंग ले रही हैं। अपने 42वें बर्थडे पर वह अपनी पसंद के बॉडीशेप में वापस आना चाहती हैं 💃🏻😍👏❤️। मेरी बॉडी मेरे रूल्स💪😊😍👍। इस फोटो के इंटरनेट पर वायरल होते ही कई सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें शादी के प्रपोज करने लगे।

सुष्मिता के फैंस को बताते चलें कि 19 नवंबर को वो 42 साल की हो जाएंगी। खुद को फिट रखने के लिए वे काफी मेहनत करती हैं। खबरों की मानें तो वे पिछले काफी समय से स्ल्पि डिस्क जैसी समस्या से परेशान थी और इसकी वजह से वे जिम में एक्सरसाइज नहीं कर सकती थी। इसलिए वे योगा और डांस के जरिए खुद को फिट रखती हैं।

sushmita sen

सुष्मिता हर सप्ताह अपने वर्कआउट में बदलाव करती हैं। वे रनिंग, कार्डियो और एरियल एक्सरसाइज करती हैं। सुष्मिता एक हेल्थी डाइट और और मेडिटेशन को भी फोलो करती हैं। सुष्मिता ने कई इंटरव्यू में बताया है कि स्वस्थ शरीर और स्वस्थ दिमाग होने की वजह से ही उनका चेहरा ग्लो करता है।

sushmita sen

सुष्मिता इन दिनों दुबई में अपना बिजनेस चलाती है उनकी दो गोद ली हुई बेटी है। उनके साथ अक्सर सुष्मिता तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। जहां एक तरफ पुरानी हीरोइनें टीवी या फिल्मों के माध्यम से कमबैक कर रही हैं वहीं सुष्मिता ने फिल्मों में कमबैक को लेकर किसी भी तरह की अपनी कोई इच्छा नहीं जाहिर की।

sushmita sen

बता दें, सुष्मिता ने 1994 में मिस यूनिवर्स बनीं। ये ताज पहनने वाली वे पहली इंडियन वुमन थी। उन्होंने फिल्म ‘दस्तक’ (1996) के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके अलावा वे ‘सिर्फ तुम’ (1999), ‘बीवी नं 1’ (1999), ‘आंखे’ (2002), ‘तुमको ना भूल पाएंगे’ (2002), ‘मैं हूं ना’ (2004), ‘मैंने प्यार क्यों किया’ (2005), ‘बेवफा’ (2005) सहित अन्य फिल्मों में काम किया है। वे आखिरी बार 2010 में आई फिल्म ‘नो प्रॉब्लम’ में नजर आईं थीं।
खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।
ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)