सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ ने बनाया ये रिकॉर्ड, जरूर देखें ये वीडियो

अब तक 21 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं तो वहीं इसे 4 मिलियन से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं। इस फिल्म में सुशांत के साथ एक्ट्रेस संजना सांघी मुख्य भूमिका निभाती नजर आ रही हैं। यह फिल्म 24 जुलाई को रिलीज होगी।

0
1444

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ (Dil Bechara Trailer Out)’  का ट्रेलर इस समय सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है। उनकी फिल्म दिल बेचारा के ट्रेलर को रिलीज हुए अभी 24 घंटे भी नहीं हुए हैं और फिल्म ने अपने नाम कई रिकॉर्ड कर लिए हैं।

फिल्म को जहां अब तक 21 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं तो वहीं इसे 4 मिलियन से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं। इस फिल्म में सुशांत के साथ एक्ट्रेस संजना सांघी मुख्य भूमिका निभाती नजर आ रही हैं। यह फिल्म 24 जुलाई को रिलीज होगी। सुशांत और संजना की यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म हॉटस्टार डिज्नी पर रिलीज होगी। फिल्म की कहानी दो कैंसर के मरीजों की जिंदगी पर बनीं यह फिल्म जॉन ग्रीन के उपन्यास ‘द फॉल्ट इन ऑर स्टार्स’ पर आधारित है।

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने घर में आत्महत्या कर ली थी। कारण अभी तक सामने नहीं आए हैं कि सुशांत ने आखिर ऐसा कदम क्यों उठाया। बता दें, सुशांत को 2009 में टेलीविजन धारावाहिक ‘पवित्र रिश्ता’ से लोकप्रियता मिली थी। धारावाहिक ‘पवित्र रिश्ता’ में निभाए किरदार से मशहूर हुए अभिनेता ने 2013 में ‘काय पो छे !’ से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’, ‘राबता’, ‘केदारनाथ’ और ‘सोनचिड़िया’ जैसी फिल्मों में काम किया था। उनकी आखिरी फिल्म ‘ड्राइव’ थी, जो सीधे नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।