दिल्ली: सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान भारत पर बड़ी कारवाई करना चाहता है। पाकिस्तान की ISI खुफिया एजेंसी भारत में आतंकी हमले करवा कर बदला लेने की योजना में है। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार र जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर फिर से भारतीय संसद पर हमले की तैयारी कर रहा है।
जैश ने अफजल गुरु के नेतृत्व में 2001 में संसद पर हमला किया था। भारतीय खुफिया एजेंसी और जम्मू-कश्मीर की सीआईडी को जानकारी मिली है कि जैश फिर से भारत में बड़े हमले की तैयारी कर रहा है। जिसके मद्देनजर सुरक्षाबलों को सतर्क कर दिया गया है। भारतीय खुफिया एजेंसियों को मिली जानकारी के मुताबित जैश के फिदायीन अगर संसद पर हमला करने में नाकाम होते हैं तो वो दिल्ली सचिवालय, लोटस टेंपल और अक्षरधाम मंदिर पर हमला कर सकते हैं।
बढ़ाई गई संसद की सुरक्षा
उरी हमले के बाद भारतीय संसद की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मौजूदा हालात में आतंकी खतरे के मद्देनजर संसद के परिसर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी के विधायक भगवंत मान के संसद परिसर में बनाए विडियो वायरल होने के बाद संसद में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की गई थी। किसी गड़बड़ी की आशंका से अब एक बार फिर से संसद परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की पड़ताल की जा रही है। खुफिया एजेंसियों से मिल रही जानकारी के आधार पर संसद में लगातार सुरक्षा का जायजा लिया जा रहा है।