पाक के खिलाफ बढ़ा विरोध, आतंकियों को शरण देने वाले ISI के डीजी को हटाने की मांग

0
404

इंडियन आर्मी के सर्जिकल स्ट्राइक ने दुनिया के साथ पाकिस्तान को हिलाकर रख दिया। भारत के इस कदम के बाद पीओके समेत कई इलाकों में आतंकी कैंपों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। वहीं खबर मिली है कि पाकिस्तान की सरकार ने खुफिया एजेंसी आईएसआई और सेना पर आतंकियों की मदद रोकने का दबाव भी बढ़ा दिया है।

अखबार ‘द नेशन’ की रिपोर्ट के अनुसार जल्द ही आईएसआई के डीजी हटाए जा सकते हैं। इसके लिए प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है। रिजवान अख्तर को 2014 में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की कमान सौंपी गई थी। हालांकि, सेना ने इस तरह के किसी बदलाव से अभी इनकार किया है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान में आईएसआई और सेना ही भारत के खिलाफ आतंकियों को शरण देने का प्रमुख जरिया हैं। लेकिन भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अब पाकिस्तान में आतंकी ताकतों को मदद रोकने की मांग तेज हो रही है।