कई बेहतरीन फीचर के साथ लॉन्च हुआ IRCTC का ये मोबाइल एप

0
194

दिल्ली: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) एक नया एप लॉन्च कर रहा है। रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने आज इस एप को लॉन्च किया। उन्होंने बताया नया पहले वाले मोबाइल एप की तुलना में अधित तेज होगा और इसमें कई नए बेहतरीन फीचर शामिल किए गए हैं।

IRCTC रेल कनेक्ट का नया वर्जन IRCTC Rail Connect नाम से जारी किया गया है। ये ऐप यूजर की यात्रा को पहले से ज्यादा सुगम बनाएगा। यहां से यूजर को यात्रा से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। यह नया एप नेक्स्ट जेनरेशन ई-टिकटिंग सिस्टम पर आधारित होगा। यह टिकटिंग वेबसाइट से भी जुड़ा होगा, जो वर्तमान सिस्टम में नहीं हैं। इस वजह से नया एप ज्यादा तेज और यूजर फ्रेंडली होगा।

  • नए एप में यूजर ट्रेन सर्च करके टिकट बुकिंग के साथ-साथ अपने मौजूदा रिजर्वेशन्स और उसके कैंसिल करने का स्टेटस देख पाएंगे।
  • इसके अलावा इसमें यूजर को अपनी अगली यात्रा का अलर्ट भी मिलेगा।
  • इसके अलावा नए एप के जरिए यूजर के हाल ही में बुक की गई टिकटों की डिटेल भी याद रखेगा, ताकि बुकिंग के समय एक ही तरह की इन्फॉर्मेशन को बार-बार टाइप ना करना पड़े।
  • रेल यात्रियों को अब टिकटिंग के दौरान बार-बार अपनी पर्सनल डिटेल्स नहीं भरना पड़ेगी। केवल एक बार ही डिटेल्स भरकर यात्री बार-बार टिकट बना सकेगा।

दूसरी ओर यूपीएसऑनमोबाइन ऐप में भुगतान के दो नए विकल्प-पेटीएम और मोबीक्विक जोड़े गए हैं। यह ऐप मुंबई तथा नई दिल्ली-पलवल सेक्शन की उपनगरीय ट्रेनों के 501 स्टेशनों पर रोजाना 53,000 यात्रियों के अनारक्षित टिकटों की बुकिंग के लिए इस्तेमाल होता है।