मां बनी सनी लियोन, 21 महीने बाद शेयर की अपनी बेटी की तस्वीर

0
1015

मुम्बई: काफी समय से कयास लगाए जा रहे थे कि सनी लियोन जल्द मां बन सकती है। ये लीजिए अब सनी ने इस बात की जानकारी एक तस्वीर शेयर करके दी। दरअसल, अभिनेत्री मां बन चुकी हैं। उन्होंने 21 महीने की निशा कौर को गोद लिया है. निशा महाराष्ट्र के लातुर जिले की रहने वाली हैं. बॉलीवुड की इस हॉट जोडी़ ने अपनी इस बेटी का नाम निशा कौर बेवर रखा है.

सनी लियोनी ने अंग्रेजी अखबार को बताया कि ”हमने कुछ दिनों पहले ही निशा को गोद लिया है। जैसे ही मुझे निशा की तस्वीर मिली उसे देख कर मैं बहुत ही खुश हो गई। हमने कुछ दिनों पहले ही इस बात के बारे में सोचा था और इतनी जल्दी हमें ऐसा सौभाग्य मिला। मैं बहुत खुश हूं।

सनी लियोनी हमेशा काम में ही व्यस्त रहती हैं इस वजह से उन्होंने बच्चा गोद लेने की सोची। इस बारे में उन्होंने कहा, ”हम फैमिली शुरू करने की सोच रहे थे शेड्यूल इतना बिजी था कि ऐसा होना मुमकिन नहीं था। तो हमने सोचा क्यों न हम बच्चा गोद ले लें। इसके बारे में लोग क्या सोचते हैं मुझे नहीं पता लेकिन चाहे वो मेरा बच्चा हो या मेरा बयोलाजिकल बच्चा हो, इससे मुझे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता।”

IMG-20170721-WA0000

बताते चले कि सनी इन दिनों टीवी रिएलिटी शो में होस्ट के तौर पर दिखने वाली है। डेनियल ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ”लगभग दो साल पहले जब हम एक अनाथालय गए थे तभी हमने एक बच्ची को गोद लेने का आवेदन किया था। वे लोग अद्भुत काम कर रहे हैं लेकिन हमने सोचा कि यह उनकी मदद करने के लिए बहुत अच्छा मौका होगा। बेशक आप उन सभी जरूरत मंद की मदद करना चाहते हैं लेकिन आप नहीं कर सकते। शायद इसी तरह से चीजों को शुरू किया जा सकता है।”

ये भी पढ़ें: बारिश के मौसम में सुनिए गीता दत्त के ये 5 बेहतरीन गाने

ये भी पढ़ें: देखें ‘बरेली की बर्फी’ में राजकुमार-आयुष्मान का मजेदार कॉमेडी डोज

ये भी पढ़ें: Haseena Trailer: मुम्बई में ‘भाई’ तो बहुत हुए, लेकिन ‘आपा’ सिर्फ एक…

ये भी पढ़ें: महिलाओं के लिए ‘हलाल सेक्स गाइड’ के आते ही मुस्लिम समाज में मचा तहलका

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही  सनी लियोनी ने कहा था कि वो मां बनना चाहती हैं लेकिन उन्हें प्रेग्नेंसी से डर लगता है। इसके बाद से ही ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि सनी लियोनी जल्द ही फैमिली शुरू कर सकती हैं। अचानक ही कल सनी लियोनी ने निशा के बारे में बताकर खुशखबरी दे दी। इसके बाद से ही इस जोड़ी बधाई मिलने का सिलसिला भी शुरू हो गया है।

नीचे दिए लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़ें अन्य खबरें

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)