जानवरों के लिए सनी लियोन ने करवाया न्यूड फोटोशूट, देखें VIDEO

1484

 मुंबई: क्या आपने पेटा (PETA) नाम सुना है, जी हां जानवरों के अधिकारों पर काम करने वाली संस्था। जिसके कैंपन के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन, शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, जॉन अब्राहम, लारा दत्ता, आर. माधवन अन्य कलाकरों ने हिस्सा लिया था लेकिन अब सनी लियोन और उनके पति डेनियल वेबर ने ऐसा काम किया जो शायद ही अभी तक कर पाया हो।

दरअसल, सनी और वेबर लंबे समय से ‘पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल’ (PETA) के स्टार कैंपेनर रहे हैं। हाल ही ‘पेटा’ ने एक नया कैंपेन लॉन्च किया है। इसमें पति डेनियल के साथ सनी लियोनी ने न्यूड पोज दिए है। इस बार ये कैंपन फैशन के लिए इस्तेमाल की जाने वाली जानवरों की खाल के खिलाफ है।

मंगलवार शाम से ही पेटा के ट्विटर हैंडल पर सनी लियोन और वेबर की तस्वीर वायरल हो रही है। सोशल यूजर्स इनके काम की तारीफ कर रहे है तो वहीं कुछ लोग सनी के न्यूड होने पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं लेकिन हम आपको बता दें तस्वीर में ऐसा कुछ नहीं है क्योंकि सनी का केवल फेस और हाथ-पैर ही नजर आ रहे हैं बाकी उनकी बॉडी उनके पति ने कवर की हुई है।

‘पेटा’ ने इसके साथ ही एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें पति-पत्नी बता रहे हैं कि क्यों आपको एनिमल फ्री फैशन चुनने की जरूरत है। इस कैंपेन के जरिए लोगों को बताया जा रहा है कि अपनी त्वचा के साथ आराम से रहें और जानवरों को भी ऐसा ही करने दें। कहने का मतलब ये है कि जानवरों की खाल से बने प्रोडक्टस का इस्तेमाल ना करें।

जल्द ही सनी लियोनी की फिल्म आ रही हैं। नाम है ‘तेरा इंतजार’। इसमें उनके साथ अरबाज खान लीड रोल में हैं। फिल्म पहले 24 नवंबर को रिलीज होनी थी। लेकिन किन्ही कारणों से यह 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है।  इसके अलावा सनी लियोन पिछले दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई।

My team played a prank on me on set!! @sunnyrajani @tomasmoucka mofos!!!!!!

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

जब उनके टीम मेंबर ने उन्हें सांप से डराया था। सनी सांप से इतना डर गई थी कि अपना होश खो बैठीं। लेकिन वह भी कहां चुप रहने वाली थीं। इसी प्रैंक का बदला लेने उन्होंने भी एक शानदार अंदाज खोज निकाला जिसकी वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

Yes I am this bad at doing this. lol I just want to know why they made the teeth so weird??!!!

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

ये भी पढ़ें-

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)