नई दिल्ली: फिल्म अभिनेता सनी देओल ने अचानक बीजेपी में एंट्री लेकर सभी को चौंका दिया है। आज दिल्ली मुख्यालय में सनी बीजेपी की सदस्यता ली। रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन ने उन्हें पार्टी में शामिल होने की पर्ची थमाई और फिर गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। कयास लगने शुरू हो गए हैं कि बीजेपी उन्हें गुरदासपुर से चुनावी मैदान में उतार सकती है।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि कई सालों का पारिवारिक संबंध अब राजनीतिक संबंध बनने जा रहा है। 2008 में धर्मेंद्र पार्टी से सांसद थे। उनके पुत्र सनी देओल भी जनता के बीच रहकर अपनी राजनीतिक छाप लोगों के बीच छोड़ेंगे, ऐसा हम सभी को भरोसा है। सनी देओल ने जिस तरह से फिल्मों के जरिए सुरक्षाबलों को उत्साह बढ़ाया है, उसी तरह से वे राजनीतिक जीवन में भी अपनी पारी आगे बढ़ाएंगे।
ये भी पढ़ें: जब दिग्विजय सिंह ने पूछा क्या 15 लाख मिल गया, तो इस शख्स ने की बोलती बंद, देखें Video
देओल परिवार से हेमा मालिनी पहले ही मथुरा से बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं। 2014 में भी हेमा मालिनी ने मथुरा से जीत दर्ज की थी। सनी देओल के पिता ने हेमा के लिए मथुरा पहुंच कर उनके लिए प्रचार भी किया था।
2019 के लोकसभा चुनाव में कई बॉलीवुड चेहरों को राजनीति में उतारा जा रहा। इसकी वजह क्या है ये तो सीधेतौर से आप समझ सकते हैं। कांग्रेस ने इससे पहले उर्मिला मातोंडकर को चुनाव में उतारा तो बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के रामपुर से जया प्रदा और मथुरा से हेमा मालिनी को टिकट दिया है।
बता दें, कल देर रात बीजेपी ने क्रिकेटर गौतम गंभीर को दिल्ली से टिकट देने की घोषणा कर चुकी है। अब देखना है कि स्पोर्ट्स और बॉलीवुड स्टार्स पर दांव खेलने वाली बीजेपी कितनी सफल होती है।
ये भी पढ़ें:
डोनाल्ड ट्रंप ने दिया भारत को बड़ा झटका, भारतीय शेयर बाजार पर पड़ा असर
डिजिटल खतरा: दुनियाभर के दो करोड़ लोगों का है एक ही पासवर्ड, क्या आपका भी ये ही Password है
ऐसा क्या हुआ कि धोनी को PM बनाने की उठने लगी मांग, जानिए क्या है माजरा
किसने दहलाया श्रीलंका को, राष्ट्रपति ने पूरे देश में इमरजेंसी का किया ऐलान, जानिए अबतक क्या-क्या हुआ?
रियलमी 3 प्रो भारत में 13,999 रूपये में लॉन्च, ये है खास फीचर्स और चर्चा में आने का कारण
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं