मशहूर गुलाटी को हुआ डेंगू, अस्पताल में भर्ती

395

मुम्बई: कपिल शर्मा की तबीयत पिछले कुछ समय से सही नहीं चल रही है। जिसके चलते सोनी टीवी ने फैसला लिया है कि कुछ समय के लिए वो ये बंद कर रही है। इसी बीच अब खबर आई है कि कपिल के सबसे अच्छे यार यानी कि सुनील ग्रवोर को डेंगू हो गया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुनील को मुम्बई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में एडमिट किया गया है।

टीवी पर गुत्थी, मशहूर गुलाटी और रिंकू भाभी जैसे किरदार निभा चुके सुनील उन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा में आए जब उनका कपिल से फ्लाइट में झगड़ा हो गया था। इसके बाद कई बार कोशिश की गई कि सुनील शो में लौट आए लेकिन ऐसा हो नहीं सका। जिससे शो की टीआरपी को काफी नुकसान उठाना पड़ा। हालांकि इस झगड़े के बाद कई बड़े चेहरे अली असगर (नानी) चंदन प्रभाकर (चायवाला) और सुगंधा मिश्रा (टीचर) शो को टाटा बॉय बोलकर चले गए थे. हालांकि चंदन शो में वापस आ गए।

कपिल के शो के बंद होने की पीछे कई वजह को बताया जा रहा है। जिसमें कुछ लोगों का मानना है कि कपिल शर्मा खुद को बड़ा स्टार समझने लग गए है। जिसकी वजह से उन्होंने ऐसा स्टाइल अपना लिया है। आपको बता दें उनके शो पर कई बड़े स्टार्स आते है अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए लेकिन उन्हें सेट पर सिर्फ कपिल का इंतजार करना पड़ता है और कपिल  या तो आने में लेट हो जाते है या फिर बीमार होने का बहाना। इन सब खबरों के बाहर आने पर उनके करीबीयों ने इस तरह की खबरों को महज अफवाह बताया।

ये भी पढ़ें: भाभी से मारपीट के आरोप में फंसी ये फेमस टीवी एक्ट्रेस, देखिए तस्वीरें

लेकिन अब सोनी चैनल ने फैसला ले लिया है वो जब तक शो को ऑन एयर नहीं करेंगी जब तक कपिल पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाते, उनका बार-बार बीमार पड़ना शो के लिए काफी नुकसान पहुंचाता है। दूसरी और खबर है कि सोनी चैनल पर लगातार कॉमेडी शो की बाहार सी आ गई है जिसके चलते कपिल इस तरह रूख अपनाएं हुए है।

आपको ये भी बताते चले कि कपिल शर्मा की जल्द एक फिल्म भी आ रही है। इसे पहले कपिल अब्बास-मस्तान की किस-किस को प्यार करूं में नजर आ चुके हैं।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)