देशभर में तेज आंधी-तूफान, बारिश का कहर, 43 लोगों की मौत 50 घायल

351
2418

राजस्थान: देशभर में मौसम अचानक बदल गया। भारतीय मौसम विभाग बताया कि पाकिस्तान से आए पश्चिमी विक्षोभ और पिछले 3-4 दिनों से चल रही हीटवेव के चलते देश कई हिस्सों में तेज आंधी, बारिश का दौर बुधवार तक जारी रहने की संभावना है। गुरूवार से फिर से तेज गर्मी पड़ने की आंशका है। अचानक हुए मौसम के बदलाव के कारण गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान, झारखंड, हिमाचल, हरियाणा और नई दिल्ली में बारिश, आंधी और बिजली गिरने से पिछले दो दिन में 43 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 50 से जख्मी हो गए।

ज्यादा असर गुजरात, राजस्थान और मध्यप्रदेश पर पड़ा है। इन राज्यों में 34 लोगों की मौत हो गई। बारिश से इन राज्यों में बुधवार को भी तापमान 40 डिग्री से कम दर्ज हुआ। इन राज्यों में फसलें नष्ट हो गईं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जान-माल के नुकसान पर शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके जानकारी दी, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये देने का ऐलान किया है।

राजस्थान: 60 किमी की रफ्तार से चली आंधी

प्रदेश में मंगलवार को अचानक पलटे मौसम ने जमकर कहर बरपाया। अधिकांश शहरों में आंधी चली, बारिश हुई और ओले गिरे। पेड़ उखड़ गए। खंभे गिर गए। कच्चे मकानों की छतें उड़ गई, दीवारें गिर गई, टैंट-तंबू उड़ गए। बिजली घंटों गुल रही। हादसों में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 घायल हो गए।

झालावाड़ के गणेशपुरा में कच्चा मकान ढहा, 2 बहनों की मौत। समरोल में बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत। उदयपुर के सैलाना व राजसमंद के परावल में बिजली गिरने से 1-1 मौत। अलवर में टैंट गिरने से दुल्हन के चचेरे भाई की मौत, 14 घायल। हनुमानगढ़ के करनीसर में मकान ढहा, वृद्ध की जान गई। जयपुर के जमवारामगढ़ में दीवार ढहने से मीठालाल (36) की मौत।

बता दें, भारत के अलावा पाकिस्तान के पंजाब और सिंध प्रांतों में भीषण तूफान और बारिश के कारण कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई और 135 अन्य लोग घायल हो गए।

ये भी पढ़ें:
भारत में TikTok बैन, यूजर्स बोले-जिंदगी बर्बाद हो गया, जानिए क्यों लगी ऐप पर रोक
इस समर अलग-अलग तरह के पलाजों पैंट्स से अपने लुक को ऐसे बनाए स्टाइलिश
बुरी खबर: BSNL,एयर इंडिया के बाद, अब इस सरकारी कंपनी को लगा 15,000 करोड़ का घाटा
शर्मनाक: महिला कैदी ने लिखा PM को लेटर, संबंध नहीं बनाने पर रखा जाता है भूखा
WhatsApp यूजर्स की प्राइवेसी का ध्यान रखने आ रहा है ये खास फीचर, जानिए कैसे करेगा काम

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here