शेयर बाजार (Stock Market Crash) में आज यानी 21 जनवरी को गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 76,000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 250 अंक से ज्यादा की गिरावट है, ये 23,050 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में तेजी और 2 में गिरावट देखने को मिल रही है। कमजोर तिमाही नतीजों के बाद जोमैटो के शेयर में 10% से ज्यादा की गिरावट है। बैंकिंग, ऑटो और मेटल शेयर्स में ज्यादा गिरावट है।
इस गिरावट के प्रमुख कारणों में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण करना शामिल है, जिससे वैश्विक बाजारों में अस्थिरता बढ़ी है। हालांकि, कुछ कंपनियों के शेयरों में तेजी भी देखी गई। उदाहरण के लिए, लक्ष्मी डेंटल के आईपीओ ने पहले ही दिन बीएसई पर 23% प्रीमियम के साथ लिस्टिंग की, जो निवेशकों के लिए सकारात्मक संकेत है। विश्लेषकों का मानना है कि आने वाले दिनों में बाजार में स्थिरता लौट सकती है, लेकिन निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है।
ये भी पढ़ें: “आज होगा ग्रहों का महासंगम” 396 अरब साल में पहलीबार, जानें क्या है प्लैनेट परेड?
इन सेक्टरों में आई भारी गिरावट
1. बैंकिंग और वित्तीय सेवाएँ (Banking and Financial Services): बैंकिंग सेक्टर में सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली, खासकर निजी बैंकों और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में। भारतीय स्टेट बैंक (SBI), HDFC बैंक और ICICI बैंक जैसे प्रमुख बैंकों के शेयरों में गिरावट आई।
2. आईटी (Information Technology): आईटी सेक्टर के शेयरों में भी भारी दबाव देखा गया। TCS, Infosys और Wipro जैसे प्रमुख आईटी कंपनियों के स्टॉक्स में गिरावट आई। इसके पीछे वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता और डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये की कमजोरी को कारण माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रम्प के पहले भाषण में 10 बड़े ऐलान, जानिए कैसा होगा दुनिया पर इसका असर?
3. ऑटोमोबाइल (Automobile): ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी गिरावट रही, जिसमें महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी के शेयरों में मंदी देखी गई। कम होते हुए उपभोक्ता खर्च और वैश्विक सप्लाई चेन समस्याओं ने इस क्षेत्र को प्रभावित किया।
पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें…
4. ऊर्जा और तेल (Energy & Oil): ऊर्जा और तेल सेक्टर में भी गिरावट रही, खासकर तेल और गैस कंपनियों जैसे रिलायंस इंडस्ट्रीज और ओएनजीसी के स्टॉक्स में। वैश्विक तेल कीमतों में उतार-चढ़ाव और घरेलू मांग में कमी ने इस सेक्टर को प्रभावित किया।
5. उपभोक्ता वस्त्र और खुदरा (Consumer Goods and Retail): उपभोक्ता वस्त्र और खुदरा कंपनियों के शेयर भी दबाव में रहे। प्रमुख कंपनियों जैसे डाबर इंडिया और हिंदुस्तान यूनिलीवर के स्टॉक्स में गिरावट आई। उपभोक्ता खर्च में कमी और उच्च महंगाई दर ने इस क्षेत्र को प्रभावित किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।