Exit Poll का परिणाम देख शेयर बाजार में धूम, इन शेयरों में आई सबसे ज्यादा तेजी

0
449

मुम्बई: रविवार को जारी हुए एग्जिट पोल के नतीजे मोदी सरकार की सत्ता वापसी की और इशारा कर रहे हैं। इन रूझानों को देखकर शेयर बाजार में सोमवार को जबदरस्त बढ़त दर्ज की गई। अदानी समूह इस बढ़त का सबसे ज्यादा फायदा उठाने वालों माने जा रहे हैं। सोमवार को अदानी समूह के शेयरों में 13.62 फीसदी तक का उछाल देखा गया।

इन शेयरों में तेजी 
बीएसई पर एसबीआई के शेयर में सर्वाधिक 4.44 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 4.25 फीसदी, एलऐंडटी में 4.20 फीसदी, रिलायंस में 3.63 फीसदी और इंडसइंड बैंक के शेयर में 3.51 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। वहीं, एनएसई पर भी एसबीआई के शेयर में सर्वाधिक 5.01 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 4.54 फीसदी, इंडियाबुल हाउजिंग फाइनैंस में 4.35 फीसदी, अडाणी पोर्ट्स में 4.34 फीसदी और एलऐंडटी के शेयर में 4.27 फीसदी की तेजी देखी गई।

इनमें गिरावट
बीएसई पर बजाज ऑटो के शेयर में सर्वाधिक 2.12 फीसदी, इन्फोसिस में 0.97 फीसदी, टीसीएस में 0.21 फीसदी और एचसीएल टेक में 0.02 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। एनएसई पर जी लिमिटेड के शेयर में सर्वाधिक 3.60 फीसदी, डॉ. रेड्डी में 3.40 फीसदी, टेक महिंद्रा में 2.55 फीसदी, बजाज ऑटो में 2.31 फीसदी और इन्फोसिस के शेयर में 1.36 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

एग्जिट पोल के आंकड़ों के बाद बाजार में सकारात्मक रुझानों का आलम यह रहा कि सेंसेक्स 2.49 फीसदी के उछाल के साथ खुला। वहीं, निफ्टी भी 2.15 फीसदी के उछाल के साथ खुला। बीएसई के 31 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 946.24 अंकों (2.49%) की तेजी के साथ 38,877.01 पर खुला। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 244.75 अंकों (2.15%) की बढ़त के साथ 11,651.90 पर खुला।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 38,892.89 का ऊपरी स्तर तो 38,668.85 का निचला स्तर छुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स 37,930.77 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 11,407.15 पर बंद हुआ था।

ये भी पढ़ें:
समलैंगिक बताने पर महिला खिलाड़ी दुती चंद के परिवार ने किया बहिष्कार
इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन खोलकर घर बैठे कमाए लाखों पैसा, सरकार करेगी इसमें आपकी मदद
बीजेपी को ठग सकते हैं Exit Polls, हो सकता है साल 2004 जैसा हाल, जानिए कैसे?
सात चरणों के लोकसभा चुनाव में हावी रहे ये 8 बड़े मुद्दे, जानिए क्या हैं?
पहले किया 19 साल की लड़की का कत्ल, फिर पेट फाड़कर निकाला बच्चा

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं