बिजनेस डेस्क: इन दिनों आपने कैजुअल वेयर पर ‘कोट्स’ और फिल्मी डॉयलॉग की छपाई के साथ टी-शर्ट्स आदि लोगों को पहनते हुए देखा होगा। इस तरह की टी-शर्ट्स की मांग तेजी से मार्केट में बढ़ रही है। प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाली महिला और पुरूष अपने कुर्ते, टीशर्ट या फोन्स पर इस तरह की प्रिटिंग चीजों का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं।
जहां ये चीजें बाजार में आपको 500-1000 रूपये के बीच मिल रही है ऐसे में ये आपके लिए एक कमाई का जरिया भी बन सकता है। दरअसल, यदि आप घर बैठे पार्ट टाइम हल्का-फुल्का काम करना चाहते हैं जो टी-शर्ट्स प्रिटिंग का काम आपको कम लागत के साथ अच्छा मुनाफा कमा कर दे सकता है।
अब आप सोच रहे होंगे कि इस तरह की प्रिटिंग मशीन के लिए आपको काफी मंहगी मशीनों सहित अन्य साधनों की जरूरत पड़ सकती है लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। ये बिजनेस ऐसा है जो कम पूंजी में शुरू किया जा सकता है। तो चलिए आपको बता दें प्रिटिंग टीशर्ट्स का बिजनेस घर बैठे कैसे शुरू किया जा सकता है।
शुरूआत में कितना पैसा लगेगा-
बिजनेस की शुरूआत में लगभग 70 हजार रुपए के निवेश से आप यह काम शुरू कर सकते हैं, जिससे आपको 30 से 40 हजार रुपए महीने आ सकते हैं। यदि आपके पास लैपटॉप/ कम्प्यूटर और प्रिंटर मशीन पहले से है तो ये खर्चा थोड़ा कम हो सकता है। इसके अलावा आपको प्रिंटिग मशीन पर खर्चा आएगा जो लगभग 40 से 50 हजार के आसपास आपको पड़ेगी। यदि आप अपने बिजनेस में अच्छा खासा रूपया खर्च कर सकते हैं तो डिजिटल मशीन खरीद सकते हैं इसका प्रिंट अन्य मशीनों से ज्यादा उभर कर आएगा।
200 से 250 रुपए प्रिटिंग की कमाई-
प्रिंटिंग के लिए ली जाने वाली सामान्य क्वालिटी की एक व्हाइट टी-शर्ट की कीमत लगभग 120 रुपए और उसकी प्रिंटिंग कॉस्ट 1 रुपए से लेकर 10 रुपए के बीच आती है। जबकि आप उसे कम से कम 200 से 250 रुपए में बेच सकते हैं।
ऑनलाइन बिजनेस में बढ़ाए-
घर पर तैयार चीजों के लिए आजकल लोग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का सहारा ले रहे हैं। ताकि अपनी चीज को एक से ज्यादा लोगों के पास आसानी से पहुंचाई जा सके। इससे आपके बिजनेस को पहचान और ब्रिक्री दोनों में फायदा होगा। इससे आपको बाहर के ऑर्डर भी मिलने लगेगी।
किन चीजों की पड़ती है जरूरत-
इस बिजनेस के लिए आपको प्रिंटर, हीट प्रेस, कंप्यूटर, कागज व रॉ-मटीरियल्स के रूप में टी-शर्ट की जरूरत है। इससे एक टी-शर्ट लगभग एक मिनट में तैयार की जा सकती है।
कैसी होती प्रिंटिग टी-शर्ट तैयार-
इसके लिए पहले प्रिंटर से सब्लिमेशन पेपर पर डिजाइन का प्रिंट निकालना होगा। यह रबर इंक से तैयार किया जाता है। इसके बाद टी-शर्ट प्रिंटर पर टेफलॉन शीट रखी जाती है। तापमान सेट करने के बाद इसके ऊपर टी-शर्ट और फिर डिजाइन प्रिंट किया हुआ सब्लिमेशन पेपर रखा जाता है। लगभग एक मिनट बाद प्रेस को हटा लिया जाता है और टी-शर्ट प्रिंट हो जाती है। तो अब जल्दी कीजिए यदि आप घर बैठे किसी तरह का बिजनेस करने का सोच रहे हैं तो ये बिजनेस आपको खूब पैसा और पहचान दिला सकता है। टी-शर्ट प्रिंटिग के अलावा आप कॉफी कप या मोबाइल कवर भी डिजाइन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
- विराट कोहली की डेब्यू फिल्म का टीजर रिलीज, संयोगवंश अनुष्का की फिल्म से होगी टक्कर
- इन दो राज्यों के किसानों की वजह से PM मोदी समेत करोड़ों भारतीयों के सपने पर लगा ब्रेक
- रोहित शर्मा कर सकते हैं अफगानिस्तान के खिलाफ टीम में 3 बड़े बदलाव
- लिखो… मेरे देश के नाम खत और पाओ हजारों का इनाम
- 10 साल बाद आ गया टीवी की सबसे बड़ी लव स्टोरी का प्रोमो, यहां देखिए VIDEO
- हमेशा के लिए जिद्दी डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए इस्तेमाल करें, रसोई में रखी ये चार चीजें
- 4 महीने के लिए फ्री इंटरनेट दे रहा है Vodafone, जानें कैसे उठा सकते हैं आप लाभ
- हफ्ते के इस दिन बेकाबू हो जाती हैं महिलाएं…!
- यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, देखें पूरी डिटेल
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं