रूस के सेंट पीटर्सबर्ग के दो मेट्रो स्टेशनों में धमाके, 10 लोगों की मौत, 50 जख्मी

0
505

रूस के सेंट पीटर्सबर्ग के पास स्थित दो मेट्रो स्टेशन पर धमाका होने की खबर है। इन धमाकों में 10 लोगों के मारे जाने जबकि 50 लोगों के घायल होने की खबर मिली है।

जानकारी के मुताबिक धमाके के बाद स्टेशन में धुंआ फैल गया और भगदड़ मच गई। धमाके के बाद पूरे इलाके में मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है और इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

इन दोनों स्टेशनों का नाम सेन्याप्लोश्द और टेक्नॉलोजी चेसकी इंस्टीटयूट बताया जा रहा है। राशियन टीवी के मुताबिक एक धमाका मेट्रो के अंदर हुआ है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी सुरक्षा एजेंसियों से पूरे मामले में दखल देने के लिए कहा है। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है।

सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में दिखा कि ट्रेन के डिब्बे के दरवाजों के परखच्चे उड़ गए और अंदर भी काफी नुकसान हुआ है। वीडियो में घायलों को प्लेटफॉर्म पर खून से लथपथ देखा गया। आपात सेवा के कर्मचारियों को घायलों का प्राथमिक उपचार करते और उन्हें अस्पताल ले जाते हुए देखा गया। धमाके के बाद प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी मच गई और लोग बदहवास होकर भागने लगे।

 

इन्हें भी पढ़ें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)