अंतिम संस्कार की तैयारी पूरी, श्रीदेवी के घर पहुंचे बॉलीवुड के सभी सितारें

0
623

मुम्बई: श्रीदेवी का पार्थिव शरीर दुबई से मुंबई आने में अभी देरी है लेकिन उनके अंतिम संस्कार की पूरी तैयारी कर ली गई है।न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुंबई के विले पार्ले स्थित पवन हंस क्रीमैटोरियम में उनके अंतिम संस्कार की तैयरियां पूरी कर ली गई है।

बताया जा रहा है यहीं पर श्रीदेवी का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को भारत लाने में कुछ कानूनी प्रक्रिया की वजह से देरी हो रही है लेकिन ये उम्मीद जताई जा रही है कि उनका पार्थिव शरीर आज शाम तक मुंबई आ जाएगा।

फिलहाल दुबई में श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को मुंबई लाने से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। खलीज टाइम्स के मुताबिक फॉरेंसिक रिपोर्ट्स आने के बाद उनकी डेडबॉडी को प्रिजर्वेशन(शव संलेपन) के लिए भेजा जाएगा। इस प्रक्रिया में 90 मिनट का समय लगेगा। इसके बाद डेथ सर्टिफिकेट दिया जाएगा। दुबई में भारतीय दूतावास अभिनेत्री के पासपोर्ट को कैंसल करेगा, इसके बाद अन्य प्रशासनिक औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी और शव को श्रीदेवी के परिवार को सौंप दिया जाएगा।

श्रीदेवी के घर के बाहर भीड़ इक्कठा होने लग गई है और जिसतरह से बॉलीवुड कलाकारों का आना तेज हो गया है उस तरह से उम्मीद जताई जा रही है कि कूपर परिवार किसी भी वक्त दुबई से मुम्बई आ सकता है। बता दें श्रीदेवी के आकस्मिक निधन से पूरा बॉलीवुड सदमे में है। हर कोई अपने-अपने तरीके से संवेदना प्रकट कर रहा है।

बोनी कपूर के प्रवक्ता ने कहा है कि, ‘बोनी कपूर, जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर और पूरा कपूर, अय्यप्पन और मारवाह परिवार इस घटना से स्तब्ध है। वो पूरे मीडिया का उनकी दुआओं और सहयोग के लिए आभार जता रहे हैं।

श्रीदेवी की अंतिम इच्छा पूरा करेगा परिवार-
खबर है कि श्रीदेवी ने अपने परिवार के साथ शेयर किया था कि जब वह इस दुनिया से जाए तो उनके आस-पास सबकुछ सफेद-सफेद होना चाहिए। उनको ऐसी विदाई दी जाए जैसे वो स्वर्ग में हो। इसी को ध्यान में रखते हुए कपूर फैमिली ने शोक सभा में पहुंचने वाले लोगों से अनुरोध किया है कि वह कपड़े सफेद पहनकर आए। ये ही नहीं श्रीदेवी का घर मोगरे के फूलों से सजाया गया है साथ ही पूरे घर के पर्दे सफेद कर दिए है।

sridevi1

ये भी पढ़ें: क्या सच में खूबसूरत रहने के लिए दवाईयां लेती थी श्रीदेवी, डेथ के बाद उठे ये सवाल!

बोनी कपूर ने बताया उन 15 मिनटों में क्या हुआ-
शादी खत्म होने के बाद जहां पति और बेटी 21 फरवरी को वापस लौट गए तो श्रीदेवी अपनी पेंटिंग एग्जिबिशन की वजह से दुबई के जुमैरा एमिरेट्स होटल में ही रुक गईं थीं। होटल स्टाफ के मुताबिक अकेली श्रीदेवी 48 घंटों तक होटल के कमरे से बाहर तक नहीं निकलीं थीं। इस बीच पति बोनी कपूर 24 फरवरी को मुंबई से दोबारा दुबई गए थे। जहां वे अपनी पत्नी को सरप्राइज डिनर पर ले जाना चाहते थे। बोनी ने श्रीदेवी को उठाया। दोनों के बीच 15 मिनट बातचीत हुई। श्रीदेवी फ्रेश होने के लिए वॉशरूम गईं, लेकिन 15 मिनट तक बाहर नहीं निकलीं। बाद में देखने पर वे बाथटब में गिरी मिलीं। इसके बाद उन्होंने दोस्तों को फोन किया और पुलिस को फोन किया लेकिन जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

ये भी पढ़ें: Video: अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार तक के साथ श्रीदेवी ने दिए ये 20 सुपरहिट गाने

twitter sridevi

श्रीदेवी की ये इच्छा रही अधूरी-
55 की उम्र में अपने परिवार और करोड़ों फैंस को छोड़कर जाने वाली श्रीदेवी की एक तमन्ना अधूरी रह गई। जिसका सपना शायद वो उस दिन से देख रही थी जब उनकी बड़ी बेटी जाह्नवी ने एक्टिंग लाइन में करियर बनाने की थी। वह चाहती थी कि जाह्नवी उनकी तरह करोड़ों लोगों के दिल पर राज करें। इसके लिए उन्होंने अपनी बेटी को अच्छे से पढ़ाया और फिर इस लाइन में आने दिया। बताया जाता है कि जाह्नवी करण जौहर की फिल्म धड़क में काम कर रही है लेकिन अपनी बेटी को स्क्रीन पर देखने से पहले ही वह दुनिया छोड़ चली।

ये भी पढ़ें: See Pic: करोड़ों फैंस को सदमा देकर हमेंशा के लिए चली गईं श्रीदेवी, देखिए उनकी अंतिम सेल्फी

sridevi11

अचानक मौत पर उठ रहे हैं सवाल-
अचानक किसी सुपरस्टार का यूं चले जाना हर किसी को भी बड़ा धक्का लग सकता है। जब बात फिल्म इंडस्ट्री की होतो यहां कहना बड़ा मुश्किल है कि किसका किसके साथ कैसा बैर है और ऐसा नहीं कि पहले ऐसे कई चौंकाने वाले केस सामने नहीं आए। हाइप्रोफाइल केसों को हमेशा दबाने की कोशिश की जाती है। ऐसे में विदेश में श्रीदेवी की मौत होना सवाल उठना लाजमी है।
sri12

ये भी पढ़ें: अलविदा श्रीदेवी…देखिए रूप की रानी के 5 बेहतरीन कॉमेडियन सीन, VIDEO

क्या सच में ले रही थी जंवा रहने की दवाईयां-
खबर है कि श्रीदेवी जंवा रहने के लिए कई दवाईयों का सेवन करती थी। जिसकी वजह से उनके दिल ने काम करना बंद कर दिया। इसके साथ ही ये भी कहा गया है उन्होंने 20 से ज्यादा सर्जरी करवाई हुई थी और हाल ही में लिप सर्जरी करवाई थी जो बिगड़ जाने के कारण उसकी दवाईयां ले रही थी। हालांकि हम इस तरह की खबरों की पुष्ठि नहीं करते और अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, श्रीदेवी की डेथ नेचुरल तरीके से हुई है।

 रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)