क्या सच में खूबसूरत रहने के लिए दवाईयां लेती थी श्रीदेवी, डेथ के बाद उठे ये सवाल!

781

मुम्बई: बॉलीवुड की सुपरस्टार श्रीदेवी का पार्थिव शरीर आज दुबई से मुंबई पहुंचने वाला है। श्रीदेवी का अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। रिपोर्टों के मुताबिक, श्रीदेवी का पोस्ट मार्टम हो चुका है और लैब रिपोर्ट के बाद, उनके पार्थिव शरीर को मुंबई भेज दिया जाएगा।

श्रीदेवी (54) का शनिवार रात निधन हो गया था। यहां वह एक शादी समारोह में हिस्सा लेने आईं थीं। बॉलीवुड के सारे स्टार श्रीदेवी और बोनी कपूर के घर पर पहुंच रहे हैं, इनमें करण जौहर से लेकर अनुपम खेर तक शामिल हैं। अनुपम ने मीडिया से बात करते हुए कहा, बस यकीन नहीं हो रहा..जैसे आपको और उनके फैंस को नहीं हो रहा।

एएनआई ने अपने ट्विटर अंकाउट पर बोनी कपूर के प्रवक्ता का बयान जारी करते हुए कहा है कि बोनी कपूर, जान्हवी, खुशी और पूरा कपूर, अय्यप्पन और मारवाह परिवार इस घटना से स्तब्ध हैं। वे पूरे मीडिया का उनकी दुआओं और सहयोग के लिए आभार जताते है।

अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि प्रोटोकॉल के मुताबिक अगर दुबई में हॉस्पिटल के बाहर किसी की मौत हुई हो तो इस जांच में 24 घंटे तक का समय लग जाता है। पुलिस इस केस में भी यही प्रोटोकॉल फॉलो कर रही है।

ये भी पढ़ें: Video: अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार तक के साथ श्रीदेवी ने दिए ये 20 सुपरहिट गाने

उद्योगपति अनिल अंबानी ने बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को भारत लाने के लिए अपना विमान दुबई भेज दिया है। सूत्रों ने बताया कि रिलायंस ट्रांसपोर्ट एंड ट्रैवल लिमिटेड के 13 सीटों वाले निजी विमान (एम्ब्राएर-135बीजे) ने दोपहर 1.30 बजे मुम्बई से दुबई के लिए उड़ान भरी थी।

jahvi-kapoor_640x480_71479455227

श्रीदेवी की ये इच्छा रही अधूरी-
55 की उम्र में अपने परिवार और करोड़ों फैंस को छोड़कर जाने वाली श्रीदेवी की एक तमन्ना अधूरी रह गई। जिसका सपना शायद वो उस दिन से देख रही थी जब उनकी बड़ी बेटी जाह्नवी ने एक्टिंग लाइन में करियर बनाने की थी। वह चाहती थी कि जाह्नवी उनकी तरह करोड़ों लोगों के दिल पर राज करें। इसके लिए उन्होंने अपनी बेटी को अच्छे से पढ़ाया और फिर इस लाइन में आने दिया। बताया जाता है कि जाह्नवी करण जौहर की फिल्म धड़क में काम कर रही है लेकिन अपनी बेटी को स्क्रीन पर देखने से पहले ही वह दुनिया छोड़ चली।

ये भी पढ़ें: See Pic: करोड़ों फैंस को सदमा देकर हमेंशा के लिए चली गईं श्रीदेवी, देखिए उनकी अंतिम सेल्फी

sri-8
अचानक मौत पर उठ रहे हैं सवाल-
अचानक किसी सुपरस्टार का यूं चले जाना हर किसी को भी बड़ा धक्का लग सकता है। जब बात फिल्म इंडस्ट्री की होतो यहां कहना बड़ा मुश्किल है कि किसका किसके साथ कैसा बैर है और ऐसा नहीं कि पहले ऐसे कई चौंकाने वाले केस सामने नहीं आए। हाइप्रोफाइल केसों को हमेशा दबाने की कोशिश की जाती है। ऐसे में विदेश में श्रीदेवी की मौत होना सवाल उठना लाजमी है।

ये भी पढ़ें: अलविदा श्रीदेवी…देखिए रूप की रानी के 5 बेहतरीन कॉमेडियन सीन, VIDEO

sri-6

क्या सच में ले रही थी जंवा रहने की दवाईयां-
खबर है कि श्रीदेवी जंवा रहने के लिए कई दवाईयों का सेवन करती थी। जिसकी वजह से उनके दिल ने काम करना बंद कर दिया। इसके साथ ही ये भी कहा गया है उन्होंने 20 से ज्यादा सर्जरी करवाई हुई थी और हाल ही में लिप सर्जरी करवाई थी जो बिगड़ जाने के कारण उसकी दवाईयां ले रही थी। हालांकि हम इस तरह की खबरों की पुष्ठि नहीं करते और अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, श्रीदेवी की डेथ नेचुरल तरीके से हुई है।

 रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)