बड़ा खुलासा: बाथटब में डूबने से हुई श्रीदेवी की मौत, खून में मिला अल्कोहल

675

मुम्बई: श्रीदेवी की मौत की सारे जांचे पूरी हो चुकी है और दुबई की अथॉरिटीज ने भारतीय दूतावास को श्रीदेवी की मौत से जुड़े सभी कागजात सौंप दिए हैं। बताया जा रहा है कि उनकी मौत की वजह केवल परिवार को बताई गई है। मीडिया को इस बारें में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी जाएगी।

वहीं गल्फ न्यूज के हवाले से एक खबर में कहा गया है कि होटल के बाथटब में डूबने से श्रीदेवी की मौत हुई। उनके शरीर में अल्कोहल भी पाया गया। बता दें श्रीदेवी मौत के बाद बाथरूम में पाई गई थीं। रिपोर्ट्स में कहा गया कि कार्डियक अरेस्ट के बाद वो बाथरूम में गिर गई थीं। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। श्रीदेवी की डेथ पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है।

ये भी पढ़ें: See Pic: करोड़ों फैंस को सदमा देकर हमेंशा के लिए चली गईं श्रीदेवी, देखिए उनकी अंतिम सेल्फी

श्रीदेवी का पार्थिव शरीर दुबई से मुंबई आने में अभी देरी है लेकिन उनके अंतिम संस्कार की पूरी तैयारी कर ली गई है।न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुंबई के विले पार्ले स्थित पवन हंस क्रीमैटोरियम में उनके अंतिम संस्कार की तैयरियां पूरी कर ली गई है।

DW9N6zzXkAEt1cs

ये भी पढ़ें: Video: अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार तक के साथ श्रीदेवी ने दिए ये 20 सुपरहिट गाने

बताया जा रहा है यहीं पर श्रीदेवी का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को भारत लाने में कुछ कानूनी प्रक्रिया की वजह से देरी हो रही है लेकिन ये उम्मीद जताई जा रही है कि उनका पार्थिव शरीर आज शाम तक मुंबई आ जाएगा।

ये भी पढ़ें: क्या सच में खूबसूरत रहने के लिए दवाईयां लेती थी श्रीदेवी, डेथ के बाद उठे ये सवाल!

श्रीदेवी की अंतिम इच्छा पूरा करेगा परिवार-
खबर है कि श्रीदेवी ने अपने परिवार के साथ शेयर किया था कि जब वह इस दुनिया से जाए तो उनके आस-पास सबकुछ सफेद-सफेद होना चाहिए। उनको ऐसी विदाई दी जाए जैसे वो स्वर्ग में हो। इसी को ध्यान में रखते हुए कपूर फैमिली ने शोक सभा में पहुंचने वाले लोगों से अनुरोध किया है कि वह कपड़े सफेद पहनकर आए। ये ही नहीं श्रीदेवी का घर मोगरे के फूलों से सजाया गया है साथ ही पूरे घर के पर्दे सफेद कर दिए है।

ये भी पढ़ें:

 रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)