श्रीलंका बम धमाकों के पीछे इस आतंकी संगठन का हाथ, जानिए किस लिए रची इतनी बड़ी साजिश

490
19200

कोलंबो: श्रीलंका में ईस्टर के मौके पर हुए धमाकों की 2 दिन बाद आतंकी सगंठन ISIS ने जिम्मेदारी ली है। इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) ने अपनी अमाक समाचार एजेंसी के माध्यम से श्रीलंका बम विस्फोटों के लिए जिम्मेदारी का दावा किया है।

श्रीलंका में ईस्टर के मौके पर हुए सिलसिलेवार धमाकों में 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और 500 से अधिक लोग घायल हुए थे। बता दें कि श्रीलंका में ईस्टर के मौके पर गिरजाघरों और होटलों में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में 10 भारतीय नागरिकों की भी मौत हो हुई थी।

कोलंबो में भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट किया, ‘रविवार को हुए धमाकों में दो और अन्य भारतीयों ए. मारेगौड़ा और एच. पुत्ताराजू की मृत्यु की पुष्टि करते हुए दुख हो रहा है। इससे इन हमलों में मारे गए भारतीय लोगों की संख्या अब बढ़कर दस हो गई है।’

वहीं मंगलवार को श्रीलंका के उप रक्षा मंत्री रुवान विजयवर्धने ने श्रीलंकाई संसद में हमले के पीछे क्राइस्टचर्च का बदला बताया था। रक्षा मंत्री रुवान विजयवर्धने ने संसद को बताया, ‘प्रारंभिक जांच में पता चला है कि श्रीलंका में रविवार को जो हुआ वो क्राइस्टचर्च में मुसलमानों के खिलाफ हुए हमले का बदला था।’

बता दें कि पिछले महीने न्‍यूजीलैंड के क्राइस्‍टचर्च शहर में एक ऑस्ट्रेलियाई बंदूकधारी ब्रेंटन टैरंट ने दो मस्जिदों में अंधाधुंध गोलीबारी की। इस हमले में 50 लोगों की मौत हो गई थी। हमले के वक्‍त मस्जिद में भारी तादाद में श्रद्धालु मौजूद थे।

ये भी पढ़ें:
क्या एनडी तिवारी के बेटे को बहू ने मारा, हुआ रोहित की मर्डर मिस्ट्री में सनसनीखेज खुलासा
रणवीर सिंह ने उठाए पत्नी दीपिका के सैंडल, तो लोगों ने दी ऐसी राय, देखें Viral तस्वीरें
दक्षिण अफ्रीकी सिंगर ने गाई छह अलग धुनों में हनुमान चालीसा, आप भी सुनकर मंत्रमुग्ध हो जाएंगे
‘आतंकवाद की शक्ति IED है और लोगों की शक्ति ‘वोटर ID’ Video में जानिए इसका क्या है मतलब
जब दिग्विजय सिंह ने पूछा क्या 15 लाख मिल गया, तो इस शख्स ने की बोलती बंद, देखें Video
सनी देओल ने अचानक बीजेपी में ली एंट्री, इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here