श्रीसंत से हटा आजीवन बैन, जानिए अब कब दिखाई देंगे मैदान में

0
3341

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने क्रिकेटर एस. श्रीसंत ( S Sreesanth)  पर लगे आजीवन प्रतिबंध को घटाकर 7 साल कर दिया है। अब 13 सितंबर 2020 को श्रीसंत पर लगा बैन खत्म होगा। BCCI लोकपाल की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि श्रीसंत पर लगे प्रतिबंध को घटाकर सात साल करने का फैसला किया गया है। बता दें कि 13 सितंबर 2013 को श्रीसंत पर आजीवन बैन लगाया था।

मार्च 2019 को श्रीसंत पर सुप्रीम कोर्ट ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में आजीवन प्रतिबंध हटा दिया था। सुप्रीम कोर्ट का कहना था कि बीसीसीआई के पास अनुशासनात्मक कार्रवाई का अधिकार है। कोर्ट ने बीसीसीआई से श्रीसंत को सुनवाई का मौका देने और 3 महीने में सजा तय का आदेश दिया था।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि बीसीसीआई श्रीसंत पर अपने लगाए प्रतिबंध पर फिर से विचार करे। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि लाइफटाइम बैन सही नहीं। श्रीसंत ने अपने करियर में 27 टेस्ट में 37.59 की औसत से 87 विकेट, जबकि वनडे में 53 मैचों में 33.44 की औसत से 75 विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़ें:
पाकिस्तान का ये खिलाड़ी आज बनेगा भारत का दमाद, सामने आईं प्री वेडिंग शूट की तस्वीरें
राजीव गांधी के वो 4 बड़े काम, जिनकी वजह से दुनिया में बदली थी भारत की तस्वीर

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं