भारत में लॉन्च हुआ Sony Xperia XZ1, जानिए इसके 3D खास फीचर के बारें में

स्मार्टफोन के बाजार में Xperia XZ1 पहला रियल टाइम 3D कैप्चर फोन है। 19 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जबकि सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

453

गैजेट्स डेस्क: सोनी कंपनी ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xperia XZ1 लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने दावा किया है स्मार्टफोन के बाजार में Xperia XZ1 पहला रियल टाइम 3D कैप्चर फोन है। यानी की अगर आसान से भाषा में कहें तो इसमें 3D फीचर है जिसके तहत ऑब्जेक्ट को 3D स्कैन किया जा सकेगा।

आइए अब बात करते हैं फोन की कीमत और फीचर की। तो इसकी कीमत 44,990 रखी गई है। फोन में आपको ड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन Android Oreo 8.0 मिलेगा। सबसे पहले इसके हार्डवेयर की बात करते हैं जिसमें आपको क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, 4GB रैम और इंटरनल मेमोरी 64GB मिलेगी। माइक्रो एसडी कार्ड से इसे बढ़ा कर 256GB तक किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: Jio Phone डिलीवरी शुरू, जानिए किन लोगों पहले मिलेगा फोन

Xperia XZ1 की बॉडी प्रीमियम ग्लास और मेटल की है और इसकी डिस्प्ले 5.2 इंच की फुल एचडी है। प्रोटेक्शन के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 अटैच किया गया है। फोन की खास बात कीमत के बाद अगर कोई है तो इसका कैमरा। 19 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जबकि सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। 4K वीडियो भी रिकॉर्ड कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें: बस 5 मिनट में ऐसे रिकवर करें मोबाइल से Delete हुईं फोटो और फाइलें

Sony Xperia XZ1 में पावर बटन ही फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। हालांकि, कंपनी ने कहा है कि इस फीचर की उपलब्धता बाजार पर निर्भर करेगी। बैटरी पॉवर 2700 एमएएच की है जो क्विक चार्ज 3.0 तकनीक के साथ आती है। स्मार्टफोन को आईपी68 सर्टिफिकेशन मिला है। एक्सपीरिया एक्सजेड1 को मूनलाइट ब्लू, वीनस पिंक, वार्म सिल्वर और ब्लैक रंग में उपलब्ध कराया जाएगा। इसका डाइमेंशन 148x73x7.4 मिलीमीटर है और वजन 156 ग्राम। इसके साथ ही कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ, वाई-फाई, यूएसबी ओटीजी, यूएसबी टाइप-सी और जीपीएस शामिल हैं।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें:

  • रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)