नई दिल्ली: सोनिया गांधी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष होंगी। कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में यह फैसला हुआ। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने इसकी जानकारी दी। वहीं, राहुल गांधी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात के चलते हमने फिलहाल अध्यक्ष पद (स्थायी) के लिए विचार टाल दिया है। साथ ही सीडब्ल्यूसी ने एकमत से एक बार फिर राहुल गांधी से अध्यक्ष पद स्वीकारने को कहा लेकिन उन्होंने मना कर दिया।
सीडब्ल्यूसी की बैठक में राजस्थान कांग्रेस के प्रमुख सचिन पायलट और पंजाब यूनिट के चीफ सुनील जाखड़ के अलावा कई राज्यों के पदाधिकारी भी शामिल हैं। सभी सीडब्ल्यूसी सदस्यों को राज्य यूनिट और प्रतिनिधियों से सलाह लेने का जिम्मा सौंपा गया है। सीडब्ल्यूसी के फैसले के मुताबिक उत्तर-पूर्व क्षेत्र समूह की अगुआई अरुण यादव करेंगे, जिसमें अंबिका सोनी और अहमद पटेल जैसे शीर्ष नेता भी शामिल होंगे। पूर्व क्षेत्र का नेतृत्व सुष्मिता देव के जिम्मे है। इस समूह में सोनिया गांधी और के.सी. वेणुगोपाल भी होंगे।
ये भी पढ़ें: श्रीनगर में हुआ धारा 370 को लेकर विरोध प्रदर्शन, गृहमंत्रालय ने बताया मनगढ़त, देखें Video
उत्तर क्षेत्र का जिम्मा रजनी पटेल को दिया गया है। उनकी टीम में प्रियंका गांधी वाड्रा और पी.चिदंबरम भी होंगे। पश्चिमी क्षेत्र का नेतृत्व गौरव गोगोई करेंगे और उनके समूह में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, गुलाम नबी आजाद, ए.के. एंटनी और मोतीलाल वोरा होंगे। राजीव सातव दक्षिण क्षेत्र की जिम्मेदारी संभालेंगे। मनमोहन सिंह, आनंद शर्मा और मुकुल वासनिक इस समूह के सदस्य होंगे।
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं