Photo: गलत एंगल से ली गई तस्वीरों पर भड़की सोनम कपूर, कहा ‘मुझे अपने शरीर पर फख्र है’

1584

मुम्बई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर जिन्होंने अपनी एक्टिंग से बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाई है, और साथ ही साथ फैशन जगत में भी छाई रहती हैं। लेकिन इस बार सोनम कपूर को मुंबई में हुए एक फैशन इवेंट में जाना काफी महंगा पड़ा।

अंग्रेजी वेबसाइट मिड-डे में छपी रिपोर्ट के अनुसार सोनम मुंबई में हुए एक इवेंट में हिस्सा लेने पहुंची। जहां उन्होंने एक ब्लैक कलर की बोल्ड ड्रेस पहन रखी थी। सोनम की यह ब्लैक ड्रेस फ्लोरल पैटर्न पर थी जो कुछ ज्यादा ही बोल्ड थी। इस ड्रेस में सोनम काफी बोल्ड नजर आ रही थीं जिसकी वजह से सबकी नजरें उन्हें ही घूर रहीं थी। और सोनम अपने कपड़ों में सहज नहीं थी।

इसके जवाब में सोनम कपूर ने अपने ट्विटर अंकाउट से लगातार तीन-चार ट्वीट किए जिसमें उन्होंने कहा मैं अपने कपड़ों में सहज थी आपको ऐसी टिप्प्णी नहीं कर चाहिए..। मैंने वहां कुछ जरूरी बातें भी कहीं थीं. लेकिन जाहिर सी बात है आप लोगों के पास रिपोर्ट करने के लिए सिर्फ यही थी.’

बता दें इस ट्वीट के बाद उन्हें कई बॉलीवुड स्टार्स का समर्थन मिला जिसमें अभिनेत्री भूमि ने लिखा तो इन कपड़ों में बहुत हॉट लग रही हो..इसके बाद सोनम कपूर ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा फोटोग्राफर्स ने अपने निजी मकसद से खीचा है और उम्मीद करती हूं इस न्यूज की हैडलाइन किसी महिला ने नहीं लिखी होगी।

यहां देखें तस्वीरें:

sonam-2-689x1063

sonam-1-526x1063

sonam-4-373x1063

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)