इसलिए बन गई सोनम-आनंद की शादी ‘मोस्ट स्टाइलिंग वेडिंग ऑफ द ईयर’, देखें तस्वीरें

591

मुम्बई: इस साल 8 मई को हुई सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी बॉलीवुड के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी कई दिनों तक छाई रही। इनकी शादी के चर्चा बहुत से कारणों की वजह से थी। जिसमें पहली दोनों के रिलेशन के साथ-साथ इनके फैशनेबल अंदाज ब्राइडल लुक का, मीडिया के साथ अच्छे बर्ताव को लेकर, फिर श्रीदेवी की डेथ के बाद कपूर परिवार में एक बड़ा फक्शंन। चर्चा की वजह कुछ भी हो लेकिन सोनम की शादी का हैशटैग काफी ट्रेंड में रहा।

अब जो खबर है आयी वह उससे भी ज्यादा चर्चा में है। दरअसल, फैशन और लाइफस्टाइल मैगजीन वॉग ने इस शादी को ‘मोस्ट स्टाइलिंग वेडिंग ऑफ द ईयर’ बताया है। मैगजीन ने 150 खास तस्वीरों को मैगजीन में जगह दी है। इनमें सोनम और उनके हस्बैंड वेडिंग कपल के रूप में खूबसूरत नजर आ रहे हैं।

Sonam-K-Ahuja-Anand-Ahuja-Vogue-India-July-2018-Covers-866x558रिपोर्ट्स की मानें तो छह साल पहले 2012 में सोनम और आनंद की पहली मुलाकात हुई थी। हालांकि तब प्यार जैसा कुछ नहीं था। दोनों मिले। बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ा तो दोनों में गहरी दोस्ती हो गई।

Sonam-Kapoor-Anand-Ahuja-Inside-Wedding-Pictures-Vogue-India3

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक दोस्ती के दौरान ही दोनों ने एक-दूसरे को काफी समय देना शुरू कर दिया था। इसी दौरान दोनों साथ-साथ विदेश की यात्रा पर भी गए और यहीं आनंद ने सोनम को पहली बार प्रपोज किया था।

Sonam-Kapoor-Anand-Ahuja-Inside-Wedding-Pictures-Vogue-India2बता दें आनंद आहूजा दिल्ली बेस्ड फैशन और लाइफस्टाइल एंटरप्नयोर हैं। आनंद दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन हैं। वहीं सोनम कपूर बॉलीवुड हीरोइन और सुपरस्टार अनिल कपूर की बड़ी बेटी।

Sonam-Kapoor-Anand-Ahuja-Inside-Wedding-Pictures-Vogue-India1-866x553सोनम का फिल्मी करियर ठीक-ठाक रहा है उन्हें नीरजा फिल्म के राष्ट्रीय सम्मान भी मिला है। इसी के साथ हाल ही में आई वीरे दी वेडिंग ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।

ये भी पढ़े:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं