सोनम कपूर की शादी में मचा हंगामा, सोशल मीडिया पर वायरल हुए VIDEO

0
445

मुम्बई: सोनम कपूर 8 मई को दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी कर रही हैं। सोमवार शाम को सोनम की संगीत सेरेमनी बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित सनटेक सिग्नेचर आइलैंड में हुई। इस दौरान सोनम कुछ पंजाबी रस्में भी हुईं। सोनम को चूड़ा और कलीरी पहनाई गई, जिसका वीडियो भी सामने आया है। इसमें सोनम बहन जाह्नवी और दोस्त स्वरा भास्कर के साथ नजर आ रही हैं।

अब शादी वाले दिन की कुछ तस्वीरें सामने आयी है जिसमें सोनम कपूर के पिता और कुछ कजिन कैमरे में कैद हुए वहीं सोनम कपूर के होने वाले पति आनंद आहूजा भी गोल्डन शेरवानी में कैमरे के सामने नजर आए।

anand-ahuja-ndtv_650x400_71525758694

संगीत सेरेमनी की बात करें तो बॉलीवुड स्टार्स ने बढ़चढकर हिस्सा लिया। अनिल कपूर और संजय कपूर ने जहां शिल्पा शेट्टी के साथ ठुमके लगाए वहीं सोनम ने अपनी मां सुनिता कपूर के साथ डांस किया। इस दौरान कई वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।


बता दें यानी आज 8 मई को सोनम कपूर अपनी मौसी के घर पर आनंद अहूजा के साथ दोपहर 12 बजे सिख रीति-रिवाजों के साथ शादी के बंधन में बंधेगी। इसी के साथ आज शाम मुम्बई के होटल लीला में शादी के बाद मेहमानों के लिए डिनर पार्टी रखी गई है।

संगीत में कपूर फैमिली के अलावा रेखा, शिल्पा शेट्टी, कैटरीना कैफ, रानी मुखर्जी, करन जौहर, स्वरा भास्कर, राकेश ओमप्रकाश मेहरा, सिद्धांत कपूर, पर्निया कुरैशी, मसाबा गुप्ता, जैकलीन फर्नांडीज, डेविड धवन, चंकी पांडे, कुणाल रावल समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे।


गौरतलब है कि जल्द ही सोनम कपूर की वीर की वेडिंग फिल्म रिलीज होने जा रही है। जिसकी निर्माता उनकी छोटी बहन रिया कपूर है। रिया इससे पहले आयाशा जैसी फिल्मे बना चुकी है। जिसमें सोनम ने काफी अच्छा काम किया है। सोनम को फिल्म नीरजा के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित भी किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें )