सोनाली बेंद्रे को हुआ कैंसर, फैंस के लिए छोड़ा इमोशनल खत…आप भी पढ़िए

706

मुम्बई: बॉलीवुड गलियारों से इन दिनों अच्छी खबर नहीं आ रही है। अभिनेता इरफान खान के बाद अब खबर आई है कि सोनाली बेंद्रे को कैंसर हो गया है। उन्होंने इस बात की जानकारी खुद ट्वीटर पर दी। उन्होंने एक इमोशनल लैटर लिखा- ”कभी-कभी, जब आप जिंदगी से कम से कम की उम्मीद करते हैं तो जीवन आपको एक कर्वबॉल फेंक देता है। मुझे हाल ही में हाईग्रेड कैंसर हुआ।

हम इसे पहले स्पष्ट रूप से नहीं देख पा रहे थे। एक अजीब से दर्द की शि‍कायत के बाद कुछ टेस्ट में कैंसर होने का खुलासा हुआ। मेरे परिवार और करीबी दोस्त मेरे चारों तरफ हैं जो मुझे बेस्ट सपोर्ट दे रहे हैं।’

सोनाली ने लिखा, “मैं अपने दोस्तों और परिवार की बहुत आभारी हूं। इससे लड़ने के लिए परिवार के सपोर्ट से बेहतर कुछ नहीं। फिलहाल डॉक्टरों की सलाह के बाद मैं अभी न्यूयॉर्क में इलाज की प्रक्र‍ि‍या से गुजर रही हूं। हमें आशावादी रहना है और मैं हर कदम पर लड़ने को तैयार हूं।  मैं इस जंग से लड़कर दिखाऊंगी क्योंकि मेरे पीछे परिवार और दोस्तों की ताकत है।”

आपको बता दें इन दिनों सोनाली टीवी शो ड्रामेबाज में जज की भूमिका में नजर आ रही थी लेकिन अचानक हेमा कुरैशी को शो का जज बनाया गया है। जिसके बाद कयास लगाए गए थे लेकिन ये किसी को नहीं मालूम था कि ऐसी बुरी खबर मिलेगी।

बताते चले बॉलीवुड के कई नामे चहेरे कैंसर की जंग से लड़ रहे हैं जिसमें इरफान खान के बाद सोनाली का नाम भी जुड़ गया है। इससे पहले मनीषा कोइराला और लीजा रे जैसी अभिनेत्रियां इस बीमारी से गुजर चुकी है। हम तो बस ये ही उम्मीद करते हैं इरफान और सोनाली जल्द स्वस्थ होकर भारत लौटे।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं