पिता बने कुणाल खेमू, सोहा अली खान ने बेटी को दिया जन्म

0
482

मुम्बई: अभिनेत्री सोहा अली खान ने शुक्रवार के दिन बेटी को जन्म दिया है। ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में उन्होंने बेटी को जन्म दिया। यह खबर उनके पति कुणाल खेमू ने शेयर की है। ट्विटर पर कुणाल खेमू लिखते हैं, ‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे घर में नवमी के दिन बेटी का जन्म हुआ है। फिलहाल सोहा और बेटी की हेल्थ ठीक है। आपके आशीर्वाद और प्यार के लिए शुक्रिया।’ खबरों के अनुसार सोहा को 27 सितंबर को अस्पताल में एडमिट करवा दिया था।

सोहा अली खान भी अपनी भाभी करीना की तरह अपनी प्रेग्नेंसी स्टाइल को लेकर काफी चर्चा में रही। उनकी कुछ तस्वीरें वायरल भी हुईं थी। इसके साथ ही उनकी कुछ तस्वीरों पर ट्रोल भी होना पड़ा। सोहा के पति कुणाल खेमू फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ में नजर आने वाले हैं। रोहित शेट्टी द्वारा डायरेक्ट की गई यह फिल्म 20 अक्टूबर के दिन रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें: इकोनॉमिक्स के पेपर में सैक्सी बातें लिखकर पास हुआ छात्र, जानिए क्या लिखा कॉपी में

sohan

ये भी पढ़ें: मच्छर भगाने वाला पहला स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 8,000 रुपये से भी कम

सोहा ने अपने करियर में रंग दे बसंती’, ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स’, ‘दिल मांगे मोर’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी सोहा ने 25 जनवरी, 2015 को अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड और एक्टर कुणाल खेमू के साथ शादी की थी। इनकी मुलाकात साल 2009 में फिल्म ‘ढूंढते रह जाओगे’ के सेट पर हुई थी। तील साल डेट और फिर लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के बाद, इन्होंने जनवरी 2015 में शादी की।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

  • रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)