‘कॉकरोच चैलेंज’ इंटरनेट पर जबरदस्त वायरल, लड़के-लड़कियां यूं ले रहे हैं चैलेंज में हिस्सा, देखें तस्वीरें

2702
17898

ट्रेडिंग खबरें: आईस बकेट, kiki, 10 years से लेकर mannequins to Harlem shake, Cinnamon and bottle flip ये सब इंटरनेट पर चैलेंज सामने आ चुके हैं। इन चैलेंज ने जितना हैरान नहीं किया उससे ज्यादा हैरान और डरावना चैलेंज इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। जिसका नाम ‘cockroach challenge’ रखा गया है।

इस चैलेंज को सबसे ज्यादा क्रेज म्यांमार, फिलीपींस और इंडोनेशिया के सोशल यूजर्स की प्रोफाइल पर देखा जा सकता है। इसमें आपके चेहरे पर कॉकरोच रखकर सेल्फी खीचनी है। ये ही नहीं कई यूजर्स तो कॉकरोच को मुंह में रखकर भी अपनी सेल्फी शेयर कर रहे हैं। ये दिखने में जितना विचित्र हैं उससे ज्यादा डरावना भी।


सबसे पहले इस कॉकरोज चैलेंज फेसबुक यूजर्स एलेक्स आंग (Alex Aung) ने 20 अप्रैल को अपने चेहरे पर कॉकरोच के साथ एक तस्वीर पोस्ट करने के बाद ये चैलेंज शुरू किया। उनके कैप्शन में लिखा था, “नई चुनौती, क्या आप ऐसा कर सकते हैं?” पोस्ट तेजी से वायरल हो गई और अन्य यूजर्स ने अपने स्वयं के कॉकरोच चैलेंज फोटोज को शेयर करना शुरू कर दिया।


ये भी पढ़ें:
पेटीएम की सैमसंग सुपर सेल में मिल रहा है इन 5 स्मार्टफोन्स पर 14000 रूपये का कैशबैक, जानें ऑफर
जब सेना के INS विराट को बना दिया था राजीव गांधी ने टैक्सी, PM मोदी ने किए साल 1987 के कई अहम खुलासे
इस देश ने बनाया इलेक्ट्रिक हाईवे, ट्रेन की तरह बिजली से चलेंगे ट्रक, ये होंगे फायदें

चलती बाइक की फ्यूल टैंक पर लड़की ने किया Kiss, कपल का ये वीडियो सुर्खियों में, देखें

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here