गैजेट्स डेस्क: ऑनलाइन वेबसाइट स्नैपडील ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए एक ऑफर लेकर आई है। जी हां स्नैपडील Samsung Galaxy J3 पर 356 रूपये की EMI का ऑफर लेकर आई है। इस स्मार्टफोन की कीमत 8990 रुपये है पर यह स्नैपडील पर यह 7,490 रुपये में मिल रहा है।
अगर आप ये फोन खरीदना चाहते हैं तो 356 रुपये की 24 EMI देकर खरीद सकते हैं। इसके साथ कंपनी आपको 699 रुपए में डेमेज इंश्योरेंश भी दे रही है। कहने का मतलब ये हैं कि एक साल तक अगर आपके फोन में कुछ भी होता है तो उसे ठीक करने के लिए आपसे कोई पैसा नहीं लिया जाएगा। आपके फोन को फ्री में सही कराकर दिया जाएगा।
Samsung Galaxy J3 में 5 इंच का एचडी (720×1280 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। जो मल्टीटच को सपोर्ट करती है। इसकी खास बात है कि यह फोन 14 क्षेत्रीय भाषाओं को सपोर्ट करता है और यह गूगल एक एंड्रॉयड सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है। इसमें 1.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 1.5GB की रैम दी गई है। इसकी इंटरनल मेमोरी 8GB की है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 2600mAH की बैटरी दी गई है।
कंपनी का दावा है कि यह 13 घंटे का टॉकटाइम देती है। कनेक्टिविटी की बात करें तो यह स्मार्टफोन 2G और 3G के साथ साथ 4G LTE नेटवर्क को भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा ब्लूटूथ और वाई-फाई जैसे फीचर दिए गए हैं। इस फोन में FM भी दिया गया है। म्यूजिक के लिए इस स्मार्टफोन में 3.5mm का ऑडियो जैक दिया गया है। साथ ही इसमें एक्सिलेरोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी दिया गया है। इसका डायमेंशन 142.3X71X7.9mm का है वहीं इसका वजन 138 ग्राम है।
Samsung galaxy J3 के अगर कैमरे की बात करें तो 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही इसके रियर कैमरे में फ्लैश भी दी गई है। सेल्फी के शौकीनों के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्यूटी फेस, कॉन्टिन्युअस शूट, एचडीआर, पैरानोमा, सेल्फी, स्पोर्ट और साउंड एंड शूट जैसे फीचर दिए गए हैं।
इन लिंक को किल्क कीजिए और पढ़िए अन्य खबरें:
- कैटरीना नहीं बल्कि इस अभिनेत्री के साथ वायरल हो रहे रणबीर कपूर के ये तीन Video
- SC ने कहा- दोनों पक्ष मिलकर सुलझाएं राम मंदिर का मुद्दा, पक्षों की वार्ता रही नाकाम तो देंगे दखल
- खुशहाली के मामले में पाकिस्तान हमसे आगे, भारत 4 स्थान गिरकर 122वें पर पहुंचा
- RedMi 4A भारत में लॉन्च, इससे सस्ता और दमदार फोन नहीं मिलेगा
- सुनील ग्रोवर ने कहा आप भगवान नहीं, तो कपिल ने दिया उन्हें ऐसा जवाब
- एक्शन में आए योगी, 11 जिलों में बनेगी ‘एंटी रोमियो स्क्वाड’, पुलिस ने जारी किया आदेश
- वीवो वाई66 में है 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 14,990 रुपये में लॉन्च
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- ट्रेंडिग खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)