उत्तर प्रदेश: अमेठी में नवनिर्वाचित सांसद स्मृति ईरानी के सहयोगी सुरेंद्र सिंह की हत्या सुर्खियों में है। अमेठी पहुंची स्मृति ने सुरेंद्र के हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़वाने का आश्वासन दिया। भावुक स्मृति इरानी सुरेंद्र सिंह की शवयात्रा के दौरान उनके शव को कंधा भी दिया।
इस घटना के बारे में यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा, ‘हमें घटना के अहम सुराग मिले हैं। 7 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। हमें विश्वास है कि अगले 12 घंटे में केस की गुत्थी सुलझा ली जाएगी। वहीं सुरेन्द्र सिंह के बेटे का आरोप है कि उनके पिता की हत्या कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने करवाई है। बेटे ने कहा, स्मृति इरानी की जीत को लेकर हम लोग जश्न भी मना रहे थे, जो कई कांग्रेस समर्थकों को अच्छा नहीं लगा। कहीं ना कहीं राजनीतिक रंजिश के चलते पिता की हत्या की गई।
सुरेंद्र सिंह की शवयात्रा के दौरान प्रदेश सरकार के मंत्री और विधायक भी मौजूद रहे। आपको बता दें, आज स्मृति ईरानी को अमेठी में जो जीत मिली है उसका सारा श्रेष्य सुरेन्द्र प्रताप सिंह को जाता है। बताया जाता है कि सुरेन्द्र का कई गांवों में खासा प्रभाव था, जिसका फायदा इस चुनाव में स्मृति इरानी को मिला।
#WATCH BJP MP from Amethi, Smriti Irani lends a shoulder to mortal remains of Surendra Singh, ex-village head of Barauli, Amethi, who was shot dead last night. pic.twitter.com/jQWV9s2ZwY
— ANI (@ANI) May 26, 2019
बता दें कि शनिवार देर रात करीब 3 बजे कुछ अज्ञात हमलावरों ने सुरेंद्र सिंह की घर में घुसकर गोली मार कर हत्या कर दी थी। हत्या के वक्त सुरेंद्र सिंह घर के बरामदे में सो रहे थे, तभी उन पर गोलियों से हमला हुआ। सुरेंद्र सिंह बरौलिया के प्रधान रह चुके हैं। बरौलिया वही गांव है, जिसे स्वर्गीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने गोद लिया था।
ये भी पढ़ें:
#JusticeForPayal: रोहित वेमुला और अब पायल तड़वी, कब तक जाति के आधार पर शोषण होता रहेगा?
जलती हुई बिल्डिंग में जाकर केतन ने बचाई 10 छात्रों की जान, अब बना सोशल मीडिया पर हीरो
17वीं लोकसभा के लिए चुनकर आए 43% सांसदों पर आपराधिक मामले दर्ज, पढ़िए ADR की पूरी रिपोर्ट
हाईअलर्ट: ISIS के निशाने पर भारत, श्रीलंका से बोट में सवार 15 आतंकी को देखा गया
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं