यह शख्स ऐसे गायब हुआ कि आज तक नहीं मिला कोई सुराग

0
785

उत्तर प्रदेश: हमारे देश में गुम हो जाना कोई बड़ी बात नहीं है,दिल्ली बंबई की सड़कों पर आज भी रोज़ दिन हज़ारों बच्चे और बड़े गायब हो जाते हैं,कुछ गायब होने के कुछ समय बाद सही सलामत मिल जाते हैं,तो कुछ के घर वालों को बुरी खबर मिलती है,वहीं कुछ केस ऐसे भी हैं।

जिसमें इंसान गायब तो हुआ लेकिन फिर दोबारा उसका कोई सुराग नहीं मिला। ऐसा ही एक मामला सीतापुर का है। जहां लहरपुर कोतवाली छेत्र के मंगोल पुर से पिछले करीब तीन दिन पहले रहस्यमयी परिस्थितियों में गायब हुए 18 वर्षीय दिलीप कुमार पुत्र इतवारी लाल का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।

दिलीप कुमार के पिता ने बताया कि उसका बेटा दिलीप कुमार गत 22 सितंबर को वह अपने घर से बाहर गया था। इसके बाद वह न तो घर पर पहुचा और न ही उसका कोई पता चला। दिलीप कुमार के पिता के मुताबिक दिलीप कुमार का रग गोरा व कद करीब पांच फीट है।

देखें वीडियो-

जब वह घर से गया तो उसने पीले रंग की टी शर्ट व नीले रंग का लोवर पहने था। पैरों में चप्पल थी। पिता इतवारी लाल ने बताया कि वह सब रिश्तेदारों व आसपास के शहरों तथा गावों में जाकर दिलीप कुमार की तलाश कर चुके है मगर करीब तीन दिन बीत जाने के बाद दिलीप कुमार का कुछ पता नहीं चला है। लहरपुर कोतवाली पुलिस को भी सूचना दी गई है। अब तक दिलीप कुमार की तलाश में सब प्रयास विफल साबित हुए है। घर वालो का आरोप है कि बाइक फईम के पास मिली है फोन किसी और के पास से मिला है अगर उससे पुलिस पूछताछ करे तो शायद कुछ पता चल सकता है।

रिपोर्टर- सूरज कुमार (सीतापुर)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।