मुम्बई: गायिका सोना महापात्रा ने कैलाश खेर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। महिला पत्रकार के खेर पर गलत तरीके से छूने का आरोप लगाने के कुछ दिन बाद महापात्रा ने ट्विटर पर खेर के अनुचित व्यवहार को लेकर आरोप लगाते हुए लिखा ‘मैं कॉन्सर्ट (संगीत कार्यक्रम) पर चर्चा के लिए कैलाश से ‘पृथ्वी कैफे’ में मिली थी, जिसमें (कॉन्सर्ट में) हम दोनों के बैंड प्रस्तुति देने वाले थे।
सामान्य बातचीत के बाद उन्होंने मेरी जांघ पर हाथ रख दिया और कहा तुम बहुत सुंदर हो, खुश हूं कि संगीतकार ने तुम्हें चुना, अभिनेता (राम) को नहीं। मैं उसके तुरंत बाद ही वहां से निकल गई। ’उन्होंने दावा किया कि उनके द्वारा झिड़के जाने के बाद भी कैलाश ने उत्पीड़न जारी रखा।
उन्होंने आगे लिखा, ‘कैलाश यहीं नहीं रूके। ढाका पहुंचने के बाद और आयोजकों के साथ समारोह स्थल तक जाते समय वे मुझे फोन करते रहे और जब मैंने फोन नहीं उठाया तो उन्होंने आयोजकों के फोन से मुझसे संपर्क किया और कहा कि ‘साउंडचेक’ में ना जाकर उनसे उनके कमरे में मिलूं।‘
ये भी पढ़ें: तनुश्री दत्ता मामले में कभी भी हो सकती है नाना पाटेकर सहित इन चार लोगों की गिरफ्तारी!
उन्होंने आगे लिखा कि “कैलाश ने कई गीत मेरे स्टूडियो में गाए है और कई प्रोजेक्ट में निर्माता रही हूं…मुझे पता था कि मुझे उतना दृढ़ बने रहना है जितनी मैं हूं…” महापात्रा ने कहा कि कैलाश को खुद को एक ‘साधारण’ इंसान और ‘‘संगीत के प्रति समर्पित’’ नहीं बताना चाहिए।
(1) I met Kailash for coffee in Prithvi Café to discuss a forthcoming concert where both our bands were playing & after the usual, a hand on my thigh with lines likes, your so beautiful, feel so good that a ‘musician got you’ (Ram) not an actor. I left not soon after. (1) https://t.co/Cfz8Hf4sdP
— SONA (@sonamohapatra) October 9, 2018
ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव 2018: ये 10 बाबा दिला सकते हैं भाजपा को बड़ी जीत…
आपको बता दें कैलाश खेर को कई बार फोन किया गया लेकिन वह प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं। बता दें तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद के बाद #MeToo और #MeTooIndia हैशटैग काफी सक्रिय हो गए है। इंडस्ट्री की महिलाएं अपने यौन अत्याचारों के साथ सामने आ रही है और खुलकर सोशल मीडिया पर अपने साथ हुए यौन हिंसा, उत्पीड़न आदि पर खुलकर बोल रही है। अभी तक इस मामले में कई बड़े चेहरे सामने आए जिसमें विकास बहल, आलोकनाथ, नाना पाटेकर, गणेश आचार्य, रोहित रॉय, रघु दीक्षित, अनु मलिक, सरजीत मुखर्जी आदि बड़े नाम इस अभियान में जुड़ चुके है।
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं