8 SIMI आतंकियों के एनकाउंटर के बाद घिरी शिवराज सरकार, लालू ने उठाए सवाल

0
432

भोपाल सेंट्रल जेल से फरार सिमी के 8 आतंकियों के एनकाउंटर पर राज्य के मानवाधिकार आयोग ने रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने 15 दिनों के अंदर पूरी घटना की रिपोर्ट जमा करने को कहा है। मानवाधिकार आयोग के पीआरओ एलआर सिसोदिया ने कहा कि वे वीडियो की भी जांच करेंगे।

क्या था मामला:

भोपाल के केंद्रीय जेल से भागे कथित सिमी सदस्यों पर आतंकवाद, बम धमाके करने, बम बनाने और दंगे में शामिल होने के मुकदमे चल रहे थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरोपी जेल के सुरक्षा गार्ड रमाशंकर यादव की हत्या करके भागने में कामयाब रहे। सोमवार दोपहर को पुलिस ने जेल से करीब 15 किलोमीटर दूर एक गांव में सभी फरार आरोपियों को मुठभेड़ में मार गिराने का दावा किया। लेकिन पुलिस के दावे पर कुछ ही देर में सवाल उठने शुरू हो गए। कांग्रेस, सीपीएम, एआईएमआईएम जैसी पार्टियों ने मामले की न्यायिक जांच की मांग की है।

शिवराज सरकार की बढ़ती मुसीबत:

मध्य प्रदेश की शि‍वराज सिंह चौहान सरकार फंसती नजर आ रही है। वीडियो में गोली मारते और जेब से चाकू निकालने की तस्वीर दिख रही है, जिसके बाद आनन-फानन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले की जांच एनआईए से कराने की घोषणा की है।

पुलिस के मुठभेड़ के दावे पर सबसे ठोस सवाल यही है कि जेल से भागने के करीब सात-आठ घंटे बाद सभी कैदी महज 15 किलोमीटर दूर एक ही वक्त एक जगह क्यों मौजूद थे? सभी कैदियों को पता रहा होगा कि पुलिस और खुफिया एजेंसियां उनके पीछे पड़ी होगी और एक साथ रहने से वो आसानी से पहचाने और पकड़े जा सकते थे। फिर वो एक ही वक्त पर एक ही जगह मौजूद रहे!

विपक्ष ने उठाए सरकार पर सवाल-

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एनकाउंटर का एक वीडियो सामने आने के बाद जांच की मांग की है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी एक बेजान शरीर पर गोली दाग रहा है। इसके घंटों बाद के एक और वीडियो से लगता है कि जैसे आत्मसमर्पण के लिए तैयार फरार कैदियों को पुलिसकर्मियों ने मार गिराया। इस वीडियो में दिखायी देता है कि कुछ ही दूरी पर संदिग्ध दिखाई देते हैं।

एक आवाज आती है : ‘कंट्रोल! ये पांचों लोग हमसे बात करना चाहते हैं। तीन भागने की कोशिश कर रहे हैं। चलो उन्हें घेर लो!’ इसके बाद गोलियों की आवाज आती है। एनकाउंटर के फर्जी होने के आरोपों पर केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘यह बहुत गंभीर है। हम सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग करते हैं।

लालू ने भी उठाए सवाल:

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा है कि भोपाल में सिमी आतंकियों की मुठभेड़ में मौत संदिग्ध है। मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए उन्होंने इसकी जांच की मांग की है। लालू ने कहा है कि सीमाओं पर हमारे जवान रोज शहीद हो रहे हैं और सरकार फेल हो चुकी है।