OH NO! ये सनी लियोन के फेस से क्यों निकलने लगा खून, देखें Video

0
653

मुम्बई: सनी लियोन ने अपने इंस्ट्राग्राम पर कई दिनों से अजीबोगरीब तस्वीरें शेयर कर रही हैं अब एक डरावना वीडियो शेयर किया है लेकिन उसके बारें में कुछ बताया नहीं। इस वीडियो में सनी अपने फेस की खाल अपने हाथों से खींचती नजर आ रही है। जिसके नीचे से खून निकलता नजर आ रहा है।

चलिए आपको बताते हैं असल में ये मजरा क्या है। दरअसल, प्रोस्थेटिक किट के साथ मस्ती करते हुए सनी ने यह वीडियो शेयर किया है। इसमें वे डरी हुई अपने गालों की खाल निकलती दिख रही हैं। कैप्शन में सनी ने लिखा कि ऐसा कर उन्हें बहुत मजा आया। तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को 8 लाख से ज्यादा लोग देख चुके।

गौरतलब है पिछले दिनों सनी के कंडोम वाले विज्ञापनों से गुजरात के लोगों में काफी गुस्सा था। इससे पहले सनी अपनी गोद ली हुई बच्ची के कारण सुर्खियों में थी। आपको बता दें सनी लियोन जल्द ही अभिनेता अरबाज खान के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। वहीं दूसरी ओर सनी के फैंस को इन तस्वीरों के राज खुलने का इंतजार रहेगा। माना जा रहा है कि सनी इन दिनों किसी नए प्रोजेक्ट में बिजी है।

देखिए वीडियो- 

Haha having fun on set with the prosthetic kit. So gross but so much fun!!

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

Something like you have never seen before – prosthetics for my next amazing project 😎 #SunnyLeone

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

Trying to find my inner zen!!!

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on