कपिल शर्मा के बुरे दिनों की शुरूआत, अब टूट गई शादी

0
444
मुम्बई: कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा के फैंस के लिए शॉकिंग खबर है कि कपिल और उनकी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ का ब्रेकअप हो गया। खबर तो ये भी थी कपिल जल्द गिन्नी से शादी करने वाले है लेकिन अगर ब्रेकअप की खबरें आई है तो मुमकिन है कि कपिल की शादी का ख्वाब भी टूट गया। इन सबके पीछे कपिल की टीम से किसी महिला मित्र का हाथ माना जा रहा है।
डीएनए में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, “यह टीम मेंबर कपिल के खिलाफ काम करती आ रही हैं। लेकिन कपिल उनके खिलाफ एक शब्द भी सुनने को तैयार नहीं हैं। जब कपिल और उस महिला की अफेयर की बातें फैली, तब कपिल नेक6 गिन्नी के साथ अपनी शादी का ऐलान कर उन अफवाहों को नाकाम कर दिया था। हालांकि, अब यह रिश्ता भी टूट गया है। खबर तो ये भी आ रही हैं कि इसी महिला मित्र द्वारा कपिल और सुनील ग्रोवर की झगड़े को इतना हाईप करने का आइडिया भी इन ही मोहतरमा का था।
गौरतलब है कि, 18 मार्च, 2017 को कपिल का सुनील के साथ फ्लाइट में झगड़ा हो गया था इसी दिन उन्होंने ट्विटर पर अपनी गिन्नी चतरथ के साथ एक फोटो शेयर की थी। कई लोगों का मानना है कि वो उस दौरान अपने और सुनील के झगड़े पर पर्दा डालना चाहते थे लेकिन उनकी महिला मित्र ने ऐसा होने नहीं दिया और पूरे मीडिया में इसे हाइप लाइमलाइट में लाने की सोच ली और वह अपने मकसद में भी कामयाब हुई।
बता दें गिन्नी और कपिल कॉलेज टाइम से दोस्त हैं और कपिल की तरफ से कि गई घोषणा ही ये बताती थी वह जल्द शादी के बंधंन में बंध सकते हैं लेकिन अब इस न्यूज के बाद आगे क्या होता मालूम नहीं।

#instapic #instalove #lovelifethewayitis #feelblessed

A post shared by Ginni Chatrath (@ginnichatrath) on

कपिल के वैसे भी इन दिनों बुरे दिन चल रहे हैं वो जितनी जल्दी इस इंडस्ट्री में छाने लगे थे उतनी ही जल्दी वो अपनी पहचान खोने भी लगे हैं। पहले झगड़ा फिर टीम का शो छोड़ना, कपिल का बार-बार बीमार पड़ना और अंत में कपिल का शो बंद हो गया। हालांकि कपिल ने सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना दी हैं कि वह जल्द कमबैक करेंगे।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)