दिल चोरी होने की शिकायत लेकर थाने पहुंचा युवक, पुलिस के उड़े होश

861

नई दिल्ली: अगर आपकी कोई चीज खो जाए तो उससे दुबारा या तो खरीदा जा सकता है या फिर ढूढ़ा लेकिन यदि किसी का दिल खो जाए तो उसे कैसे ढूढ़ा जाएगा। ऐसा केस लेकर एक युवक पुलिस थाने जा पहुंचा। लड़के ने अपनी शिकायत में कहा कि एक लड़की ने उसका दिल चुरा लिया जिससे लेकर वह उसकी शिकायत करना चाहता है। पुलिस अधिकारी उस युवक की अजीबोगरीब शिकायत सुनकर दंग रह गए। उन्होंने कानून की किताबों और जानकारों से पूछताछ के बाद, युवक की एफआईआर करने से मना कर दिया।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, ये पूरी घटना महाराष्ट्र के नागपुर की है। नागपुर पुलिस के कमिश्नर भूषण कुमार उपाध्याय ने एक कार्यक्रम में इस घटना का जिक्र करते हुए कहा कि, हम पुलिसवाले किसी का चोरी किया हुआ समान लौटा सकते है लेकिन यदि किसी का दिल चोरी हो जाए तो पुलिस उसके चोरी हुए दिल को कैसे ढूढ़ कर लाएगी।

पुलिस कमिश्नर उपाध्याय ने कहा था कि वे चोरी की गई चीजों को तो लौटा सकते हैं लेकिन किसी का दिल नहीं। ऐसी कई शिकायतें पुलिस के पास आती हैं, जिन्हें सुलझाना नामुमकिन होता है। जब वह युवक दिल खो जाने की शिकायत लेकर थाने आया तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने आला अफसरों से सलाह मांगी थी।

वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत और कानून की किताबें खंगालने के बाद पता चला कि भारत में इस तरह के मामले में केस दर्ज करने के लिए कोई कानून या धारा नहीं है। इसके बाद पुलिसवालों ने समस्या का कोई समाधान ना होने की स्थिति में युवक को वापस भेज दिया। यह मामला कई दिन चर्चा का विषय बना रहा।

ये भी पढ़ें:

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं