शशि थरूर की इस हरकत की वजह से मानुषी छिल्लर का उड़ा देश-विदेश में मजाक

0
380

सोशल मीडिया: विश्वसुंदरी का खिताब जीतने वाली मानुषी छिल्लर इन दिनों काफी चर्चा में है। कल शाम से मानुषी के सरनेम को लेकर सोशल मीडिया पर काफी कमेंट किए जा रहे है। दरअसल इसकी शुरूआत खुद कांग्रेसी नेता शशि थरूर ने की। उन्होंने अपने ट्विटर पर मानुषी छिल्लर की जगह चिल्लर शब्द का इस्तेमाल किया। इसके बाद सांसद की जबरदस्त आलोचना का शिकार होना पड़ा।

शशि थरूर ने छिल्लर की अंग्रेजी में स्पेलिंग सीएच देखकर ‘छ’ को ‘च’ समझ लिया और तुरंत ट्वीट किया- “हमारी मुद्रा (चिल्लर) के विमुद्रीकरण (नोटबंदी) से कितनी गलती हुई! भाजपा को समझना चाहिए कि भारत की नकदी दुनिया में श्रेष्ठ है। देखिए, हमारे चिल्लर तक को विश्व सुंदरी का खिताब मिल गया।”

इस ट्वीट के बाद शशि तुरंत निशाने पर आ गए। सोशल यूजर्स द्वारा उन्हें आलोचना का शिकार होना पड़ा यूजर्स ने उन्हें तुरंत याद लिया कि विश्वसुंदरी मानुषी का सरनेम चिल्लर नहीं बल्कि छिल्लर है। बॉलीवुड अभिनेता व फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया प्रमुख अनुपम खेर ने उन्‍हें जवाब देते हुए लिखा, ”आपका स्‍तर इतना क्‍यों गिर गया है।” इसके बाद लगातार शशि थरूर का विरोध होने लगा तो दूसरी तरफ फेसबुक और व्हाट्सऐप पर चुटकले तैयार होने लगे।

विरोध को बढ़ता देख इस पर थरूर ने ट्विटर और फेसबुक के माध्यम से लोगों से शांत होने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि अनुमान लगाइए कि श्लेषालंकार हास्यविनोद का सबसे सरल रूप है और द्विभाषी श्लेष उससे भी ज्यादा सरल होता है। थरूर ने कहा, “आज एक मजाकिया ट्वीट से जिन लोगों को ठेस पहुंची है, उनसे क्षमायाचना। बेशक इसमें प्रतिभावान युवती को अपमानित करने की मंशा नहीं थी। मैंने उसकी तारीफ अलग से की है।”

आपको बता दें प्रियंका चोपड़ा के बाद हरियाणा के छोटे से गांव से आने वाली मानुषी छिल्लर ने ये खिताब शनिवार रात चीन में जीता। मानुषी के फिल्मों में आने का जिक्र बड़े जोरो से हो रहा लेकिन उनके कोच का कहना है कि मानुषी अभी ऐसा कोई विचार नहीं कर रही। अगर कोई अच्छी स्क्रिप्ट मिलती है तो जरूर करने का सोच सकती है।

वीडियो देखें-

 

The answer that made @manushi_chhillar the winner of @missworld 2017. #ManushiChhillar #missworld2017

A post shared by www.beautypageants.in (@missindiaorg) on

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)