बिजनेस डेस्क: कोरोना लॉकडाउन के कारण सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में फिर बड़ी गिरावट के साथ खुला। सेंसेक्स 2307.16 अंकों की गिरावट के साथ 27,608.80 पर खुला। वहीं निफ्टी पर कारोबार की शुरुआत 8.66 पर्सेंट की गिरावट के साथ 7,945.70 पर हुई। सेंसेक्स के सभी शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। आज सुबह जब बाजार खुला तो शुरुआती 15 मिनट के कारोबार में निवेशकों के 8 लाख करोड़ रुपये डूब गए। बाजार खुलते ही 150 शेयर ने लोअर सर्किट को हिट किया, जबकि 340 शेयर अपने 52 सप्ताह के न्यूनतम स्तर पर ट्रेड कर रहा था।
क्या होते हैं सर्किट ब्रेकर-
शेयर बाजार के एक सीमा से ज्यादा बढ़ने या गिरने पर सर्किट ब्रेकर लगाने की शुरुआत देश में सेबी ने 2001 में की थी।इसका मकसद बाजार में भारी उतार—चढ़ाव को रोकना होता है। शेयर बाजार में सर्किट ब्रेकर दो तरह के होते हैं. एक होता है अपर सर्किट और दूसरा होता है लोअर सर्किट । अपर सर्किट शेयर बाजार में तब लगता है जब यह एक तय सीमा से ज्यादा बढ़ जाता है।
देश में पूंजी बाजार नियामक सेबी ने अपर सर्किट के लिए 3 सीमाएं तय की हैं। ये हैं 10 फीसदी, 15 फीसदी और 20 फीसदी की. इसी तरह, जब शेयर बाजार एक तय सीमा से ज्यादा गिरने लगता है तो लोअर सर्किट लगाया जाता है। सेबी ने इसके लिए भी 10 फीसदी, 15 फीसदी और 20 फीसदी की सीमा तय की है। अगर शेयर बाजार में किसी भी समय 20 फीसदी वाला सर्किट लग जाता है यानी 20 फीसदी का उतार—चढ़ाव होता है तो कारोबार अगले सत्र तक के लिए रोक दिया जाता है।
लगातार होती शेयर मार्केट में गिरावट को देखते हुए आज शाम चार बजे पीएम मोदी भारतीय अर्थव्यस्था और कारोबारियों से वीडियो के जरिए बात करेंगे।
बाजार पर सर्किट नियम
10 पर्सेंट के सर्किट से जुड़े क्या हैं नियम?
पहला 10 पर्सेंट का सर्किट अगर दोपहर 1 बजे से पहले लगता है तो एक घंटे के लिए कारोबार रोक दिया जाता है। 45 मिनट के लिए पूरा कारोबार रुकता है और 15 मिनट की प्री-ओपन सेशन होता है। यदि सर्किट 1 बजे के बाद लगता है तो कारोबार 30 मिनट के लिए रुकता है। शुरुआती 15 मिनट तक कारोबार पूरी तरह बंद रहता है और 15 मिनट का प्री ओपन सेशन होता है। यदि सर्किट 2:30 के बाद लगता है तो कारोबार नहीं रुकता। कारोबार साढ़े 3 बजे तक जारी रहता है।
15 पर्सेंट के सर्किट से जुड़े क्या हैं नियम?
यदि शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स में 15 फीसदी की गिरावट 1 बजे से पहले आती है, तो कारोबार 2 घंटे के लिए रोक दिया जाता है। इसमें शुरुआती 1 घंटा और 45 मिनट तक कारोबार पूरी तरह रुका रहता है और 15 मिनट का प्री ओपन सेशन होता है। यदि यह सर्किट दोपहर 1 बजे के बाद लगता है, तो कारोबार एक घंटे के लिए रुख जाता है। इसमें शुरुआती 45 मिनट तक कारोबार पूरी तरह रोक दिया जाता है और 15 मिनट का प्री ओपन सेशन होता है। 2.30 बजे के बाद यदि सर्किट लगता है को कारोबार नहीं रुकता और खत्म होने के समय तक चलता रहता है।
20% के सर्किट से जुड़े नियम?
अगर शेयर बाजार में किसी भी समय 20 पर्सेंट वाला सर्किट लग जाता है तो कारोबार अगले सत्र तक के लिए रोक दिया जाता है।