भाजपा की चुनावी जीत के बाद शेयर मार्केट सातवें आसमान पर, सेंसेक्स-निफ्टी ने बनाए नए रिकॉर्ड

कारोबार के दौरान निफ्टी अपने ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया था, इसने 20,272.75 के स्तर को छुआ। इससे पहले निफ्टी का ऑलटाइम हाई 20,222.45 था, जो उसने 15 सिंतबर को बनाया था।

0
264

Share Market India: शेयर बाजार आज, यानी सोमवार 4 दिसंबर को नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। शुरुआती कारोबार के दौरान ही सेंसेक्स ने 68,587.82 का ऑल टाइम हाई बनाया, तो वहीं निफ्टी ने भी 20,602.50 का हाई बनाया है। बाजार में आई इस तेजी के बाद BSE पर लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैप 4.09 लाख करोड़ रुपए बढ़कर 341.76 लाख करोड़ रुपए हो गया। विश्लेषकों ने कहा कि 3 दिसंबर को घोषित राज्य विधानसभा चुनाव नतीजे बाजार के लिए सकारात्मक हैं।

इससे पहले शुक्रवार यानी 1 दिसंबर को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 492.75 अंक चढ़कर 67,481.19 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में भी 134.75 अंक की बढ़त रही, यह 20,267.90 के स्तर पर बंद हुआ था। यह निफ्टी का नया क्लोजिंग हाई है।

ये भी पढ़ें: आज से शीतकालीन सत्र शुरु: जानिए कौन-कौन से 19 बिल होंगे पेश किन पर होगी चर्चा

वहीं कारोबार के दौरान निफ्टी अपने ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया था, इसने 20,272.75 के स्तर को छुआ। इससे पहले निफ्टी का ऑलटाइम हाई 20,222.45 था, जो उसने 15 सिंतबर को बनाया था। सेंसेक्स का ऑलटाइम हाई 67,927 है, ये भी 15 सितंबर को ही बना था।

ये भी पढ़ें: करूणानीधि का पोता हूं नहीं मागूंगा सनातन बयान पर माफी, फिर सुर्खियों में आए उदयनिधि

बता दें, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रोविजनल डाटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी FII ने 1 दिसंबर को 1,589.61 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों यानी DII ने 1,448.08 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।

इन कंपनियों का बढ़ा मार्केट वैल्यूएशन
देश की टॉप 10 वैल्यूड फर्म्स में से 9 का मार्केट वैल्यूएशन ₹1,30,391.96 करोड़ रुपए बढ़ गया। इसमें भारती एयरटेल और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) सबसे बड़े गेनर्स रहें। टॉप 10 में से केवल रिलायंस इंडस्ट्रीज रही जिसका मार्केट वैल्यूएशन नहीं बढ़ा।

भारती एयरटेल का वैल्यूएशन ₹23,746.04 करोड़ बढ़कर ₹5,70,466.88 करोड़ हो गया। TCS का मार्केट कैप ₹19,027.07 करोड़ बढ़कर ₹12,84,180.67 करोड़ पर पहुंच गया। वहीं मार्केट कैप बढ़ने के मामले में तीसरे नंबर पर HDFC बैंक रहा जिसका मार्केट कैप ₹17,881.88 करोड़ बढ़ा। इस बढ़ोतरी के साथ उसका मार्केट वैल्यूएशन ₹11,80,588.59 करोड़ हो गया।


हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।