शाहरूख खान की बेटी की बिकनी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल

0
460

मुम्बई: बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान का ग्लैमरस लुक आप कई बार देख चुके होंगे लेकिन अब जो तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुई है उसके बारें में तो कहना ही क्या है। सुहाना ने अभी बॉलीवुड में कदम भी नहीं रखा कि उससे पहले वह पॉपुलर हो गई है।

सुहाना अपने फ्रेंड सर्कल की जारी तस्वीरों को लेकर भी छाई रहती हैं। सुहाना की पिछले दिनों चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर के साथ भी बिकिनी फोटोज के कारण काफी चर्चा में रही थी लेकिन अब सुहाना एक बार फिर पुल फोटो के कारण वायरल हो रही है।

दरअसल, ये फोटो कब की है ये तो कहना मुश्किल है क्योंकि ये तस्वीरें सुहाना के फैन क्लब ने पोस्ट की गई ह‍ैं। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इन तस्वीरों में सुहाना दोस्त के साथ फोटो पोज देती नजर आ रही हैं। फैन क्लब ने इस तस्वीर के अलावा एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें उन्हें सेल्फी वीडियो बनाते हुए देखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें- बाप रे! जब करीना कपूर पहुंची 46 हजार की टी-शर्ट पहनकर जिम, देखें तस्वीरें तब क्या हुआ

suhana1

हाल ही में सुहाना खान की बॉलीवुड एंट्री को लेकर भी खबरें छाई रहीं। सूत्रों के मुताबिक, सुहाना अपने पहले फोटोशूट के लिए तैयार हैं और इसे जल्द ही पूरा करेंगे। उनकी मां गौरी खान ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा था कि सुहाना का पहला फोटोशूट एक मैगजीन के लिए होगा।
suhana

Charlie’s Angels 😍💞❤❤ Pic by @iamsrk ❤

A post shared by suhana khan (@suhanakha2) on

ऐसा पहली बार नहीं है जब सुहाना बिकिनी लुक में नजर आई हैं। इससे पहले भी सुहाना की बीच पर अबराम संग भी तस्वीर खूब वायरल हुई थी।

हालांकि उनके पिता शाहरूख खान अपनी बेटी को लेकर काफी इनसिक्योर दिखाई देते हैं। वह कई बार मीडिया में कह चुके है अगर उनकी बेटी को कोई लड़का प्रपोज भी करेंगा तो वह उस वक्त अपनी बेटी के साथ ही होगे। हालांकि शाहरूख ने इसे महज एक मजाक और पिता का प्यार बताया था।

S U H A N A T H E N A ❤❤💋

A post shared by suhana khan (@suhanakha2) on

आपको बताते चले सुहाना इन दिनों लंदन में अपनी बाकी की पढ़ाई पूरी कर रही है। उन्हें लिखने के साथ-साथ एक्टिंग का भी शौक बहुत है।

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें