25 साल में पहली बार एक साथ खिंचवाई शाहरुख-आमिर ने तस्वीर

0
412

मुम्बई: बॉलीवुड के दो सुपरस्टार आमिर खान और शाहरुख खान की 25 वर्षों में पहली बार एक साथ ली गई तस्वीर सामने आई है। अपने अच्छे दोस्त सलमान खान के साथ आमतौर पर तस्वीर साझा करने वाले शाहरुख (51 वर्ष) ने ‘दंगल’ के स्टार के साथ वाली तस्वीर ट्वीटर पर साझा की है।

शाहरुख ने तस्वीर के साथ लिखा है, ‘‘एक-दूसरे को 25 वर्षों से जानता हूं और यह पहली तस्वीर है जो हमने खुद से एक साथ ली है। यह एक मजेदार रात थी।”तस्वीर में आमिर अपनी आने वाली फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ के लुक में नजर आ रहे हैं।

शाहरुख और आमिर व्यापारी अजय बिजली के 50वें जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुए। इस पार्टी में करण जौहर भी मौजूद थे जिन्होंने अजय के साथ दोनों खानों की तस्वीर ली। शाहरुख की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात करें तो वो फिलहाल आनंद एल राय और इम्तियाज अली की फिल्म में बिजी हैं। हाल ही में उनकी फिल्म ‘रईस’ भी रिलीज हुई, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की।