‘सेक्‍सी दुर्गा’ पर सूचना-प्रसारण मंत्रालय ने लगाई रोक, भड़के निर्माता, देखिए Video

0
1423

मुम्बई: तिरुवनंतपुरम के एक स्वतंत्र फिल्म निर्माता सनल कुमार शशिधरन की ‘सेक्सी दुर्गा’ एक मलयालम फिल्म है। 23 सालों में पहली भारतीय फिल्म है जिसे अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव रॉटरडैम (आईएफएफआर) में टाइगर पुरस्कार मिलने वाला है। इतनी बड़ी सफलता मिलने के बाद निर्माता इसे अगले महीने होने वाले जियो मुंबई फिल्म महोत्सव में ये फिल्म उतारना चाहते हैं। लेकिन हमेशा की तरह इस बार भी सेंसर बोर्ड इसके आड़े आ गया।

सेंसर बोर्ड का कहना है कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने निष्कर्ष निकाला था कि इस फिल्म के कारण लोगों की “धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं और कानून व्यवस्था भी प्रभावित हो सकती है।” फिल्म पर रोक से शशिधरन  नाराज हैं। उन्होंने यह तक कह दिया कि भारत ‘ईरान जैसा देश बनता जा रहा है।’ लेकिन उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी है और सेंसर बोर्ड से एक प्रमाणपत्र लेने के लिए आवेदन किया है। बोर्ड के लिए स्क्रीनिंग मंगलवार को हुई। अब उन्हें सेंसर बोर्ड के फैसले का इतंजार है।

कैसी फिल्म है सेक्सी दुर्गा-

‘सेक्सी दुर्गा’ एक ऐसी फिल्म है, जिसमें यह दिखाया गया है कि एक पुरुष प्रधान समाज में जुनून और पूजा कैसे तेजी से उत्पीड़न और शक्ति के दुरुपयोग की मानसिकता पैदा करती है। फिल्म निर्माता ने कहा, “मेरा कहने का मतलब है, भारत में दुर्गा नाम बड़ा ही सामान्य है। यह केवल देवी का नाम नहीं है। यहां कई इंसानों का नाम दुर्गा है। लेकिन आप देख सकते हैं कि उनके साथ इंसानों जैसा बर्ताव तक नहीं किया जाता। जब उन्हें मदद की जरूरत होती है, तब लोग उन्हें नकार देते हैं। लेकिन जब एक फिल्म का शीर्षक इस नाम से आता है तो लोग चिल्लाने लगते हैं, रोने लगते हैं और कहते हैं कि इससे हमारी धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं।”

ये ही नहीं उन्होंने अपने दर्द को बंया करते हुए कहा, अगर सेंसर बोर्ड ने उनकी फिल्म पास नहीं कि तो वो इसके खिलाफ कोर्ट में जाएंगे। बाकी फैसला न्याय करेंगा। आपको बता दें इस फिल्म को लेकर सनल की फेसबुक पोस्ट भी काफी वायरल हो रही है।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें:

  • रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)