सेक्स डॉल ‘वेश्यालय’ ने मचाया दुनियाभर में हंगामा, देखिए तस्वीरें

0
701
पैरिस: फ्रांस की राजधानी पैरिस में इन दिनों लोगों में एक अजब से मुद्दे को लेकर बहस छिड़ी है। बहस की वजह है ऐसा वेश्यालय जहां लड़कियों की जगह सेक्स डॉल को रखा गया है। यहां एक वेश्यालय जैसे कमरे में सिलिकॉन सेक्स डॉल को रखा गया है। पुरुष ग्राहक पैसे देकर इस डॉल का इस्तेमाल कर सकते हैं। अब कुछ संगठनों ने इस व्यवस्था को बंद करने की मांग रखी है।

टेलीग्राफ यूके की खबर के मुताबिक, यहां हर ग्राहक को एक घंटे के लिए करीब 80 पाउंड यानी 7 हजार 370 रुपये देने पड़ते हैं। फ्रांस में यह अपनी तरह की पहली व्यवस्था है। फिलहाल इस जगह को ‘गेम्स सेंटर’ का नाम दिया गया है, लेकिन विरोधियों का कहना है कि यह वेश्यालय ही है।
d18d8f8291954eefbdae842e6675c833

दरअसल, फ्रांस में वेश्यालय खोलना, उसका संचालन करना गैरकानूनी है। वहीं इस सेंटर के मालिक का कहना है कि बुकिंग ऑनलाइन होती है और पड़ोसियों तक को नहीं पता है कि अंदर क्या है। उन्होंने बताया कि अधिकतर क्लाइंट 30 से 50 साल के बीच के पुरुष हैं लेकिन इसका विरोध करने वालों का कहना है कि इससे महिलाओं की छवि पर दाग लग रहे हैं।

sex doll
आपको बता दें कि फ्रांस में वेश्यावृत्ति गैरकानूनी है, वेश्यालय खोलना या उसे चलाना कानूनी अपराध है। शख्स ने यहां सेक्स डॉल वेश्यालय खोलकर कानून से बचने की कोशिश की।
shutterstock_915424-656x438

लेकिन लोगों ने इस पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि इससे महिलाओं की छवि पर दाग लग रहे हैं। लोगों ने इसे फौरन बंद करने की मांग की है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें