शेयर बाजार में जोरदार गिरावट,सेंसेक्स 373 अंक टूटकर 28,294 पर

0
327

कैसी रही बाजार की चाल
आज के दिन शेयर बाजार में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स 373.94 अंक यानी 1.30 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ 28,294.28 पर जाकर बंद हुआ है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 108.50 अंक यानी 1.23 फीसदी की गिरावट के बाद 8,723 पर जाकर बंद हुआ है। आज बीएसई लार्जकैप इंडेक्स में 1.11 फीसदी की गिरावट देखी गई जबकि मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.55-0.53 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है।

सेक्टरवार प्रदर्शन
आज के कारोबार के दौरान मीडिया शेयरों को छोड़कर बाकी सेक्टोरियल इंडेक्स गिरावट के लाल निशान के साथ बंद हुए हैं और सबसे ज्यादा 2.37 फीसदी की गिरावट रियल्टी शेयरों में दर्ज की गई है। ऑटो सेक्टर 1.72 फीसदी टूटकर और निजी बैंक 1.67 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुए हैं। बैंक निफ्टी 1.56 फीसदी और एफएमसीजी शेयर 1.52 फीसदी नीचे बंद हुए हैं। पीएसयू बैंकों में 1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद मिला है।

निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में बीपीसीएल 3 फीसदी की तेजी के साथ और कोल इंडिया 1.71 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुए हैं। जी एंटरटेनमेंट में 1.34 फीसदी और ल्यूपिन 0.56 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुए हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज में 0.32 फीसदी और डॉ रेड्डीज जैसे दिग्गज शेयर में 0.28 फीसदी तक बढ़त के साथ बंद मिला है।

निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में ओएनजीसी 4.43 फीसदी और टाटा मोटर्स 3.12 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुए हैं। आईसीआईसीआई बैंक में 3.04 फीसदी और एनटीपीसी में 3.03 फीसदी की कमजोरी दर्ज की गई। आइडिया सेल्यूलर 2.85 फीसदू और गेल 2.72 फीसदी तक कमजोर होकर बंद हुए हैं।