श्रीनगर: जम्मू कश्मीर पुलिस के एक सीनियर अधिकारी पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के अधिकारी को सूचनाएं देने का आरोप लगा। उस अधिकारी को ‘कर्तव्य की उपेक्षा’ का आरोप लगाकर फिलहाल के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, जिस अधिकारी पर यह आरोप लगे उसका नाम तनवीर अहमद है। वह जम्मू कश्मीर पुलिस में इंस्पेक्टर है। आरोप है कि तनवीर ने आर्मी की तैनाती से जुड़ी जरूरी जानकारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के एक अधिकारी को दे दी।
जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के उस एजेंट ने भारतीय आर्मी का जवान बनकर तनवीर को फोन किया था। उस वक्त तनवीर श्रीनगर में बने पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात था। पाकिस्तानी एजेंट ने ‘मेजर संजीव’ बनकर तनवीर को फोन किया और घाटी में सिक्योरिटी फोर्स की तैनाती, उनकी तैयारियों की जानकारी ली थी। तनवीर से कुपवाड़ा और बारामुला के इलाकों की अच्छे से जानकारी ली गई थी। गौरतलब है कि यह फोन 20 अगस्त को किया गया था। तब आतंकी बुरहान के मारे जाने के बाद से घाटी की हिंसा चरम पर थी।
तनवीर ने उस एजेंट को बताया था कि दोनों जिलों में 12 कंपनी तैनात हैं। तनवीर ने उस एजेंट से कुछ देर ही बात की थी। इसके बाद जिस दूसरे अधिकारी को तनवीर ने फोन थमाया उसने एजेंट को बताया था कि पूरे कश्मीर में पूरी 42 कंपनी की तैनाती की गई है। इसके साथ ही उनकी बारीकी से डीटेल भी दी गई थी। पाकिस्तानी अफसर ने [email protected] नाम की आईडी भी दी थी।
उसने तनवीर को कहा था कि सारी जानकारी उस आईडी पर भेज दे। हालांकि, उस फोन कॉल को गृह मंत्रालय ने ट्रेस कर लिया था। फिर जम्मू कश्मीर के डीजीपी से बात की गई। इसके बाद जांच के आदेश दे दिए गए। तब तक के लिए तनवीर को सस्पेंड कर दिया गया। जांच के शुरुआती चरणों पर पता लगा है कि तनवीर से सबकुछ ‘अनजाने’ में हुआ।