सांप्रदायिक झड़प के बाद जयपुर के कई इलाकों में लगी धारा 144, इंटरनेट सेवा बंद

0
1485

जयपुर: सोमवार को श्रद्धालुओं को ले जा रही एक बस पर जयपुर में हमला होने के बाद दो गुटों की आपस में झड़प हो गई, जिसके बाद क्षेत्र में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को 24 घंटे के लिए निलंबित कर दिया गया है। लेकिन अब खबर है कि दो समुदायों के बीच फिर से तनाव भड़क गया। रात 10:30 बजे रावलजी चौराहे व 11:20 बजे बदनपुरा में दोनों पक्ष फिर से आमने-सामने आ गए।

इसके बाद गलतागेट, रामगंज, सुभाष चाैक, माणक चाैक, ब्रह्मपुरी, काेतवाली, संजय सर्किल, नाहरगढ़, शास्त्रीनगर, भट्टा बस्ती, आदर्शनगर, माेतीडूंगरी, लालकाेठी, टीपी नगर और जवाहर नगर इलाके में धारा 144 लगाई गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस फोर्स को भी तैनात किया गया है।

पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव के अनुसार, सोमवार रात को दिल्ली रोड पर गलता गेट के सामने हरिद्वार जा रही एक बस पर कुछ लोगों द्वारा पथराव किया गया, जिसमें 12 लोग घायल हो गए। इसके बाद ईदगाह रोड पर दो समुदायों के बीच सांप्रदायिक झड़प हो गई।

इस घटनाक्रम के दौरान कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए, जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस और बल का प्रयोग किया। श्रीवास्तव ने कहा कि इंटरनेट सेवाओं को 24 घंटे के लिए निलंबित कर दिया गया है और राम गुंज, ट्रांसपोर्ट नगर और गलता गेट क्षेत्रों में एहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

ईदगाह उपद्रव मामले में गलतागेट थाना पुलिस ने 60 से ज्यादा लोगों को नामजद किया है। इनमें पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया। इनके नाम राशिद, शौकत, लियाकत, बाबूदीन, बबलू उर्फ लियाकत है। अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

कहां-कहां इंटरनेट बंद-
इंटरनेट सेवा शहर के रामगंज, गलता गेट, माणक चौक, सुभाष चौक, ब्रह्मपुरी, नाहरगढ़, कोतवाली, संजय सर्किल, शास्त्री नगर और भट्टा बस्ती में मंगलवार रात 12 बजे तक के लिए बंद की गई है। पुलिस ने शांति बनाए रखने की अपील की है लेकिन कुछ उपद्रवियों द्वारा अभी भी हिंसा फैलाई जा रही है।

ये भी पढ़ें:
ऑटोसेक्टर में छाई सबसे बड़ी मंदी, लाखों लोगों की गई नौकरी
रैपर हार्ड कौर ने PM मोदी और गृहमंत्री शाह को कहे अपशब्द, देखें Video
सुप्रीम कोर्ट ने कहा- कश्मीर मामला संवेदनशील, सरकार को वक्त मिले

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं