2018 की वो सरकारी योजनाएं, जो हैं आपके बड़ी काम की…

0
654

नई दिल्ली: स्वच्छ भारत, सुकन्या योजना, मेक इन इंडिया, सांसद आदर्श ग्राम योजना, मिशन इंद्रधनुष, आयुष्मान भारत आदि ऐसी योजनाएं जिनका लाभ आम आदमी को मिला है। अब बात करें 2018 की तो इस साल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सरकार ने लगातार कई योजनाओं को लॉन्‍च किया जिसका लाभ आप तक पहुंचा।

अब आगे 2019 में लोकसभा चुनाव यानी आम चुनाव होने है। ऐसे में सरकार अपने कार्यों का लेखा-जोखा जनता के सामने रखेगी वैसे ही हम आपको यहां बता रहे हैं कि इस साल सरकार ने आपके लिए कितनी योजनाएं लॉन्च की और वह क्या थी…तो डालिए साल 2018 में लॉन्च हुई सरकारी योजनाओं पर एक नजर

आयुष्मान भारत

प्रधानमंत्री जन आरोग्य ”आयुष्मान भारत” को मोदी सरकार की बड़ी योजनाओं में से एक माना जाता है। इस योजना के तहत 10 करोड़ परिवारों को 5 लाख रुपये का फ्री इलाज की सुविधा है।योजना का मकसद हर आर्थ‍िक तौर पर कमजोर शख्स को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देना है। इसका फायदा योजना में शामिल सरकारी और अन्य अस्पतालों में मिलेगा। इन अस्पतालों की जानकारी आप योजना की वेबसाइट, मोबाइल ऐप और टोल फ्री नंबर से ले सकते हैं। योजना के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप 14555 टोल फ्री नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना


इस स्कीम के तहत गरीब को उसके बजट में घर दिया जाता है। 2022 तक 20 मिलियन घर बना का टारगेट रखा गया है। इसे शहर और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में चलाया जा रहा है। इसके तहत घर में शौचालय, बिजली, एलपीजी, पानी आदि की सुविधा भी दी जाती है।

प्रधानमंत्री फेलोशिप स्कीम

इस स्कीम के तहत बी-टेक करनेवाले एक हजार छात्रों को आईआईटी और आईआईएससी से पी.एचडी करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा सरकार ने अपने कार्यकाल में मेक इन इंडिया, सांसद आदर्श ग्राम योजना, मिशन इंद्रधनुष, नैशनल बैंबू मिशन, ऑपरेशन ग्रीन, सोलर चरखा मिशन, राष्ट्रीय पोषण मिशन , एंटी-नारकोटिक्स योजना, गोबर-धन योजना, जनधन, हरित क्रांति-कृषोन्नति योजना, अटल भूजल योजना, खेलो इंडिया स्कूल गेम्स, तेजी से लोन की सुविधा, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना आदि चलाईं हैं। 

सोलर चरखा मिशन

इसी साल जून में राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद ने सोलर चरखा मिशन की शुरुआत की। इस मिशन के तहत 50 कलस्‍टर को दो साल के लिए 550 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी जाती है। हर क्लस्टर में 400 से 2 हजार कारीगर शामिल होंगे। इसके तहत पहले दो साल के दौरान लगभग एक लाख जॉब्‍स पैदा होने की उम्‍मीद है। वहीं  लगभग 5 करोड़ महिलाओं को इस स्‍कीम से जोड़े जाने की योजना है। इस योजना की लॉन्चिंग से पहले सरकार ने लगभग 550 करोड़ रुपये की सब्सिडी मंजूर कर दी थी।

2018 की झलकियां-सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले

गोबर धन योजना

सरकार ने इस योजना की घोषणा बजट 2018 में की थी। इस योजना के तहत गोबर और खेतों के बेकार या इस्तेमाल में न आने वाले उत्पादों को कम्पोस्ट, बायो-गैस और बायो-सीएनजी में बदल दिया जाएगा। इस योजना से गांव को स्वच्छ रखने में मदद मिलेगी। इसके अलावा पशु-आरोग्य बेहतर होगा और उत्पादकता बढ़ेगी।  वहीं बायोगैस से खाना पकाने और लाइटिंग के लिए ऊर्जा के मामले में भी आत्मनिर्भरता बढ़ेगी। जबकि बायोगैस की बिक्री आदि के लिए नई नौकरियों के अवसर मिलेंगे।

उड़ान योजना

इस योजना का उद्देश्य ‘उड़े देश का आम नागरिक’ है। इसके तहत हवाई सफर को किफायती और सबतक पहुंचाने का प्लान है। इससे सरकारी खजाने को फायदा पहुंचने, नौकरी के अवसर बढ़ने का अनुमान है।

ये हैं भारत के सामने 2019 की नई चुनौतियां

पोषण अभियान

यह अभियान ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ को आगे ले जाने के लिए शुरू हुआ था। 8 मार्च 2018 को महिला दिवस के दिन राजस्थान के झुंझुनू से इसकी शुरुआत हुई थी। इसका मकसद 0-6 साल के बच्चों के पोषण की उचित व्यवस्था करना है। लड़कियों और महिलाओं का इसमें खास ध्यान रखा गया है।

इन योजनाओं के अलावा जैसे- बांस मिशन योजना, 1 करोड़ रूपये तक लोन, खेलों इंडिया खेल जैसी योजनाओं को भी चालू किया।

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं