साइबर ठगों के हौसले बुलंद हैं। इस बात का पता मार्केट में आयी नई ठगी से पता चलता है। दिल्ली से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। जहां एक स्कैमर ने खुद को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (cji dy chandrachud) बताकर 500 रुपये का फ्रॉड करने की कोशिश की। ये मामला मंगलवार का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, एक एक्स यूजर ने बताया कि उसके पास एक मैसेज आया। उस मैसेज में लिखा था कि हैलो! मैं सीजेआई हूं और हमारी कॉलेजियम की तत्काल बैठक है और मैं कैनॉट प्लेस में फंसा हुआ हूं। क्या आप मुझे कैब के लिए 500 रुपये भेज सकते हैं? अदालत पहुंचते ही मैं आपको ये रकम वापस कर दूंगा। यह मैसेज ‘सेंड फ्रॉम आईपैड’ के साथ खत्म हुआ। मैसेज भेजने वाले की तस्वीर में सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की ही तस्वीर दिख रही थी।
ये भी पढ़ें: NBCC Share: जानिए किस खबर से आया NBCC के शेयरों में बंपर उछाल, निवेशक होंगे मालामाल
इस मामले के सामने आते ही, सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ (cji dy chandrachud) ने हाल ही में एक वायरल मैसेज के स्क्रीनशॉट को नोटिस किया, जो रविवार को सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर सर्कुलेट हो रहा था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के सिक्योरिटी डिपार्टमेंट ने मामले में दिल्ली पुलिस के पास साइबर क्राइम की FIR दर्ज कराई।
Supreme Court of India on instructions of CJI DY Chandrachud registers a cyber crime complaint in the case where a scammer impersonated CJI Chandrachud, and asked for ₹500 for a cab #SupremeCourt pic.twitter.com/ZsG89bM4bj
— Debayan Roy (@DebayonRoy) August 27, 2024
साइबर फ्रॉड बीते कुछ समय में देश में तेजी से बढ़े हैं। करीब एक महीने पहले दिल्ली की रोहिणी कोर्ट के एक जज के साथ भी साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया था। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश के मोबाइल के मैसेजिंग ऐप पर छह घंटे तक ठगों ने कब्जा करके रखा। जिसकी मदद से जज के दोस्तों से 1.10 लाख रुपये की ठगी की गई थी। मामले में रोहिणी जिला साइबर पुलिस ने धोखाधड़ी से जुड़ीं भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318 (4) और 319 (2) के तहत FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।