अगर SBI बैंक में है आपका खाता तो आपको मिल सकता है ‘सस्ता’ पेट्रोल! जानें- कैसे?

आप इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप से आसानी से पेट्रोल-डीजल खरीद सकते हैं। इस कार्ड की खास बात ये है कि यह कार्ड कॉन्टैक्सलेस होगा।

0
719

बिजनेस डेस्क: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में कौन नहीं चाहता कि उसे कम कीमत में पेट्रोल-डीजल मिलें। अगर आप भी कम कीमत में पेट्रोल अपनी गाड़ी में भरवाना चाहते हैं तो आप एसबीआई बैंक के खाताधारक होने चाहिए। जी हां, अगर आपका एसबीआई बैंक में अकाउंट है तो आप आसानी से अपने पेट्रोल-डीजल में होने वाले खर्चे में डिस्काउंट मिल सकता है।

दरअसल, हाल ही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ऑयल ने आपस में मिलकर एक RuPay डेबिट कार्ड जारी किया है। इसके माध्यम से आप पेट्रोल-डीजल खरीद सकते हैं और खास बात ये है कि खुद का फायदा भी कर सकते हैं। अगर आपका भी एसबीआई में खाता है तो आप इस तरह से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में जानते हैं यह कार्ड कैसे मिलता है और इस कार्ड को लेने के क्या फायदे है।

इस कार्ड में क्या हैं फायदे-
दरअसल, बैंक ने इंडियन ऑयल कोरपोरेशन के साथ यह कार्ड जारी किया है और आप इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप से आसानी से पेट्रोल-डीजल खरीद सकते हैं। इस कार्ड की खास बात ये है कि यह कार्ड कॉन्टैक्सलेस होगा, इस वजह से आपको जगह-जगह स्वैप करने की आवश्कता नहीं है।

ये भी पढ़ें: जानें 1 मार्च से किस उम्र के लोगों को लगेगा कोरोना वायरस का फ्री टीका

इसे मशीन पर टच करके ही 5000 रुपये तक ट्रांजेक्शन किया जा सकता है। ऐसे में आपको बार-बार पेट्रोल पंप पर बार-बार पिन या कोई ओटीपी बताने की आवश्कयता नहीं है। साथ ही कार्ड पर कोई लिमिट नहीं है, ऐसे में आप महीने में कितने भी रुपये का पेट्रोल इससे भरवा सकते हैं।

कहां से मिलेगा कार्ड-
आप कार्ड आसानी से ले सकते हैं। इसके लिए आपको अपने एसबीआई के होम ब्रांच पर जाना होगा, जहां आप सामान्य फॉर्मेल्टी करके यह कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बीच यह आपका सपोर्ट कर सकता है।

ये भी पढ़ें: सरकार ने तय की प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना के टीके की कीमत, जानिए कैसी होगी पूरी प्रक्रिया

कैसे मिलेगा सस्ता पेट्रोल?
दरअसल, इससे सीधे तौर पर आपको पेट्रोल या डीजल के दाम कम नहीं होंगे। आपको उस वक्त तो बाजार रेट पर ही पेट्रोल बिल का भुगतान करना होगा। हालांकि, इस पेमेंट के आधार पर कुछ रिवार्ड पॉइंट्स मिलेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, आपको पेट्रोल की खरीद के अनुसार .75 फीसदी के रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे। इन रिवॉर्ड पॉइंट का इस्तेमाल आप मूवी, डाइनिंग, घर का सामान, कोई बिल भुगतान में कर सकते हैं। ऐसे में आपको पेट्रोल-डीजल खरीदकर दूसरा सामान सस्ते में खरीद सकेंगे। इससे पेट्रोल-डीजल की खरीद पर आपको सेविंग होगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।