YONO App News: सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने रविवार को अपने डिजिटल बैंकिंग एप्लिकेशन योनो (YONO) को रिवैम्पड किया और इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल यानी आईसीसीडब्ल्यू (ICCW) सुविधाएं भी लॉन्च कीं। अगर इसे आसान भाषा में समझें तो एटीएम मशीन से बिना डेबिट कार्ड (ATM Card) के पैसा निकाला जा सकता है।
एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा ने एक बयान में कहा, “एसबीआई अत्याधुनिक डिजिटल बैंकिंग समाधान पेश करने के लिए समर्पित है जो प्रत्येक भारतीय को वित्तीय स्वतंत्रता और सुविधा के साथ सशक्त बनाता है, हमारे ग्राहकों की निर्बाध और सुखद डिजिटल अनुभव की अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए YONO ऐप को नया रूप दिया गया है।
बिना डेबिट कार्ड निकाल सकेंगे पैसा
बैंक के अनुसार, अब योनो ऐप का नाम ‘योनेा फोर एवरी इंडियन’ हो गया है और ताजे बदलाव इसी को सच बनाने को लेकर हैं। अपडेट होने के बाद योनो ऐप हर किसी के लिए उपयोगी हो गया है। अब योनो ऐप पर किसी भी बैंक के ग्राहक स्कैन एंड पे, पे बाय कॉन्टैक्ट्स, रिक्वेस्ट मनी समेत यूपीआई के तमाम फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके अलावा, इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल सुविधा के तहत एसबीआई और अन्य बैंकों के ग्राहक ‘UPI QR Cash’ फंक्शनैलिटी का उपयोग करके किसी भी बैंक के आईसीसीडब्ल्यू सुविधा से लैस एटीएम से कैश निकाल सकते हैं।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।