इंटरनेशनल डेस्क: सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान रविवार रात पाकिस्तान के इस्लामाबाद पहुंचे। उनकी अगवानी खुद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने की। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। खबर है कि प्रिंस पाकिस्तान के साथ लगभग 2000 करोड़ रूपये के समझौतों के लिए पाक पहुंचे हैं।
प्रिंस सलमान का पाकिस्तान में रेड कार्पेट स्वागत हुआ। पीएम इमरान खान ने एयरपोर्ट पर उन्हें गले लगाकर स्वागत किया और पाकिस्तान के नूर खान एयर बेस से उनके साथ एक ही कार में बाहर निकले। इस दौरान इमरान खान पूर्ण रूप से प्रिंस की मेहमान नवाजी करते नजर आए।
इमरान ने खुद कार ड्राइव की और उन्हें पीएम हाउस लेकर गए। ये ही नहीं एक तस्वीर और सामने आयी है जिसमें हवा में प्रिंस के विमान के चारों तरफ पाकिस्तानी जेट फाइटर उड़ रहे थे। नूर खान हवाईअड्डा पर उनके आगमन के बाद पीएम हाउस में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
ये भी पढ़ें: पाक के विदेश मंत्री ने कहा- शक था कि चुनाव के पहले भारत में हो सकता है ऐसा कुछ, देखें Video
जानकारी के मुताबिक प्रिंस के साथ सऊदी अरब के शाही परिवार के सदस्य, अहम मंत्री और प्रमुख कारोबारी समेत एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी पहुंचा है। सलमान और उनके प्रतिनिधिमंडल के भव्य स्वागत के लिए इस्लामाबाद में विशेष इंतजाम किए गए हैं। संसद भवन पर सलमान का 120 फुट ऊंची और 45 फुट चौड़ी विशाल तस्वीर लगाई गई है।
Billboards and flags of Pakistan and Saudi Arabia up in Islamabad to welcome Crown Prince Mohammad bin Salman. 🇵🇰 🇸🇦 pic.twitter.com/uametfII0c
— Ashar Jawad (@AsharJawad) February 15, 2019
बता दें कि सलमान पाकिस्तान दौरे के बाद भारत के पहले आधिकारिक दौर पर 19 फरवरी को दिल्ली पहुंचेंगे। उनकी यात्रा को खाड़ी देश के राजदूत ने दोनों देशों के बीच सभी क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाने के लिए ‘ऐतिहासिक अवसर’ बताया है। प्रिंस सलमान खाड़ी देश के रक्षा मंत्री भी हैं। उनकी इस यात्रा में आतंकवाद का विरोध और ऊर्जा सुरक्षा चर्चा के शीर्ष पर रहने की संभावना है।
ये भी पढ़ें:
स्वाइन फ्लू से 127 लोगों की मौत, 3508 लोगों में टेस्ट आए पॉजिटिव
सरकार ने इन 5 अलगाववादी नेताओं से ली सुरक्षा वापस, हर साल होते थे 100 करोड़ खर्च
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं